दमिश्क: इजरायली मिसाइल हमले में मरने वालों की संख्या बढ़कर 13 हुयी..

दमिश्क, 22 जनवरी । सीरिया की राजधानी दमिश्क में ईरान के ठिकानों पर शनिवार को हुए इजरायली मिसाइल हमले में मरने वालों की संख्या रविवार को बढ़कर 13 हो गई। एक युद्ध के मामलों में जानकारी रखने वाली एजेन्सी ने यह जानकारी दी।
सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने कहा कि 13 हताहतों में वह पांच ईरानी है जिनमें से तीन ने ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (आईआरजीसी) में कमांडिंग भूमिका निभाई थी इसके अलावा चार सीरियाई ईरानी मिलिशिया के साथ अनुबंधित थे, दो लेबनानी व्यक्ति, एक इराकी नागरिक और एक सीरियाई तथा एक नागरिक कार्यकर्ता है।
इज़रायली मिसाइलों ने शनिवार को समृद्ध माज़ेह वेस्टर्न विला पड़ोस पर हमला किया गया और विशेष रूप से एक आवासीय इमारत को निशाना बनाया जहां कथित तौर पर आईआरजीसीरों की एक बैठक हो रही थी।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal