Monday , November 24 2025

सिर्फ 20 मिनट चली बिहार कैबिनेट की बैठक, प्रेस ब्रीफिंग से किया मना..

सिर्फ 20 मिनट चली बिहार कैबिनेट की बैठक, प्रेस ब्रीफिंग से किया मना..

पटना (बिहार), 25 जनवरी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में बीते मंगलवार की जगह गुरुवार को हुई बिहार मंत्रिमंडल की बैठक मात्र 20 मिनट में ही समाप्त हो गई। इतना ही नहीं इस बैठक से पहले एक पत्र जारी कर मीडिया में बैठक के एजेंडों की प्रेस ब्रीफिंग करने से मना कर दिया गया। इसके बाद कई तरह के कयास लगने शुरू हो गए हैं कि आखिर ऐसी क्या बात हुई कि सीएम की कैबिनेट बैठक महज 20 मिनट ही चल सकी? सवाल उठ रहे हैं कि क्या नीतीश सरकार में सबकुछ सही है या फिर कोई नई सियासी खिचड़ी पक रही है।

सियासी मियार की रीपोर्ट