Sunday , September 22 2024

केरल के राज्यपाल ने विधानसभा में अपना अभिभाषण दो मिनट से भी कम समय में समाप्त किया.

केरल के राज्यपाल ने विधानसभा में अपना अभिभाषण दो मिनट से भी कम समय में समाप्त किया.

तिरुवनंतपुरम, 25 जनवरी । केरल में सत्तारूढ़ वाम मोर्चा सरकार और राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के बीच जारी तनाव के मध्य राज्यपाल ने बृहस्पतिवार को विधानसभा में अपना अभिभाषण केवल अंतिम पैराग्राफ पढ़कर समाप्त कर दिया।

राज्यपाल खान सुबह नौ बजे विधानसभा पहुंचे और उन्होंने अपना अभिभाषण नौ बजकर दो मिनट से भी पहले समाप्त कर दिया और वह नौ बजकर चार मिनट पर सदन से रवाना हो गए।

राज्यपाल ने अपने नीतिगत संबोधन से पूर्व सदस्यों का अभिवादन किया और कहा, ”अब मैं अंतिम पैराग्राफ पढ़ूंगा।”

खान और माकपा नीत केरल सरकार के बीच कई मुद्दों पर मतभेद हैं जिनमें राज्य में विश्वविद्यालयों के कामकाज का मुद्दा और विधानसभा द्वारा पारित कुछ विधेयकों पर उनके द्वारा हस्ताक्षर नहीं करना प्रमुख हैं।

सियासी मियार की रीपोर्ट