अरूणाचल के तवांग में अंतरराष्ट्रीय कयाकिंग टूर्नामेंट पांच फरवरी से.

तवांग, 28 जनवरी । अरूणाचल प्रदेश में चीन की सीमा के पास तवांगचू नदी पर छह दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कयाकिंग टूर्नामेंट अगले महीने आयोजित किया जायेगा। इस नदी में तिब्बत की दो नदियां मिलती है जो बाद में तिब्बत से होकर ब्रहमपुत्र में मिल जाती है।
पांच फरवरी से होने वाले ‘तवांगचू टाइड्स’ टूर्नामेंट में प्रतिभागियों को रोमांच की पूरी सौगात मिलेगी। आयोजकों द्वारा जारी बयान के अनुसार दुनिया भर के 130 कयाकर्स इसमें भाग लेंगे। इसका आयोजन अरूणाचल के मुख्यमंत्री पेमा खांडू और केंद्रीय मंत्री किरेन रीजीजू के मार्गदर्शन में हो रहा है जो इसी प्रदेश से हैं।
तवांगचू तवांग की प्रमुख नदी है और कीब 10000 फीट की ऊंचाई पर चीन की सीमा के करीब स्थित है। अरुणाचल प्रदेश तिब्बत स्वायत्त क्षेत्र के साथ 1,129 किलोमीटर लंबी एलएसी साझा करता है। आयोजकों ने कहा कि प्रतियोगियों को आला दर्जे के टेंटों में ठहराया जायेगा जिसमें बिजली, गर्म खाना और स्वच्छ टॉयलेट की सुविधायें रहेंगी।
सियासी मीयार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal