Monday , September 23 2024

नाथन लायन के विकेटों के सिक्सर से ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 172 रनों हराया…

नाथन लायन के विकेटों के सिक्सर से ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 172 रनों हराया…

वेलिंग्टन, 03 मार्च नाथन लायन के विकेटों के सिक्सर की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को पहले टेस्ट मैच में चौथे दिन न्यूजीलैंड को 196 रन पर समेट कर 172 रन से जीत दर्ज की है। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। न्यूजीलैंड ने कल स्पिन गेंदबाज ग्लेन फिलिप्स के पांच विकटों की शानदार गेंदबाजी के दम पर ऑस्ट्रेलिया को 164 रन पर ढ़ेर करने के बाद दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी दूसरी पारी में तीन विकेट पर 111 रन बना लिये थे। आज सुबह बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान टीम ने केवल 70 रन के अंदर ही अपने सात विकेट गंवाकर 196 रन पर ढेर हो गई। टेस्ट क्रिकेट में 14 साल बाद ऐसा हुआ है जब न्यूजीलैंड की टीम अपने घर में दोनों पारियों में 200 से कम के स्कोर पर ऑल आउट हुई है। इससे पहले वर्ष 2012 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हेमिल्टन में न्यूजीलैंड दोनों टेस्ट पारियों में 200 से कम के स्कोर ढेर हो गई थी। ऑस्ट्रेलिया के 36 वर्षीय गेंदबाज नाथन लियोन ने पहली पारी में चार और दूसरी पारी में छह विकेट लेकर मैच जीतने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने दोनों पारियों में कुल 10 विकेट चटाये। न्यूजीलैंड के लिए दूसरी पारी में केवल रचिन रवींद्र ने 59 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। इसके अलावा डेरिल मिचेल ने 38 रन और स्कॉट कुग्गेलिन ने 26 रन, विल यंग 15 रन और मैट हेनरी 14 रन बनाकर आउट हुये। शेष बल्लेबाज दहाई अंक तक भी नहीं पहुंच सके। ऑस्ट्रेलिया पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में कैमरून ग्रीन के 174 रनों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 383 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। उसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की पहली पारी में शुरुआत बेहद खराब रही उसने मात्र 29 रन पर अपने पांच विकेट गंवा दिये थे। टॉम लेथम पांच रन, विल यंग नौ रन, केन विलियमसन शून्य और रचिन रविंद्र शून्य पर आउट हुये। ग्लेन फिलिप्स सर्वाधिक 71 रन बनाये उसके बाद मैट हेनरी ने 34 गेंदों में 42 रनों की पारी खेली। मैट हेनरी 42 रन और टॉम ब्लंडल 33 रन बनाकर आउट हुये। नेथन लायन और जॉश हेजलवुड की शानदार गेंदबाजी की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने मेजबान न्यूजीलैंड को पहली पारी में 41.1 ओवर में मात्र 179 रनों पर ही सिमट दिया था। ऑस्ट्रेलिया की ओर नेथन लायन ने चार विकेट लिये। जॉश हेजलवुड को दो विकेट मिले। मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस और मिचेल मार्श ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया। पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया को 204 रन की बढ़त मिली थी। हालांकि ग्लेन फिलिप्स की फिरकी में फंस कर ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में 164 रन सिमट गई थी और न्यूजीलैंड को जीत के लिए 369 रन का लक्ष्य मिला था। न्यूजीलैंड चौथी पारी में 369 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी और उसने कल दिन का खेल समाप्त होने तक अपने तीन विकेट 111 के स्कोर पर गंवा दिये थे। हालांकि चौथे विकेट के लिए रचिन रवीन्द्र और डरिल मिचेल के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हुई लेकिन उसके बाद शेष बल्लेबाज तू चल मैं आया की तर्ज पर एक के एक पवेलियन लौटते चले गये और पूरी टीम दूसरी पारी में 196 रन ही बना सकी और 172 रन से मुकाबला हार गई। ग्रीन को 174 रनों की शानदारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की ओर नाथन लायन ने छह विकेट लिये। जॉश हेजलवुड को दो विकेट मिले। ट्रविस और कैमरून ग्रीन ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गये टेस्ट मैच का स्कोर बोर्ड….

“मैच की चारों पारियों को समाहित करते हुए”
बल्लेबाज……………………………………………….रन
स्टीव स्मिथ कैच ब्लंडल बोल्ड हेनरी………………..31
उस्मान ख्वाजा बोल्ड हेनरी……………………………33
मार्नस लाबुशेन कैच मिचेल बोल्ड कुग्गेलिन ……….01
कैमरून ग्रीन नाबाद…………………………………..174
ट्रैविस हेड कैच ब्लंडल बोल्ड ओरूर्क……………….01
मिचेल मार्श कैच ब्लंडल बोल्ड हेनरी………………..40
एलेक्स कैरी कैच विलियमसन बोल्ड कुग्गेलिन……..10
मिचेल स्टार्क कैच लेथम बोल्ड ओरूर्क………………09
पैट कमिंस पगबाधा रविंद्र………………………………16
नेथन लायन कैच ब्लंडल बोल्ड हेनरी………………..05
जॉश हेजलवुड कैच रविंद्र बोल्ड हेनरी……………….22
अतिरिक्त…………………………………………..41रन
कुल 115.1 ओवर में 383 रन पर सभी खिलाड़ी आउट
विकेट पतन: 1-61, 2-65, 3-88, 4-89, 5-156, 6-176, 7-211, 8-244, 9-267, 10-383
न्यूजीलैंड गेंदबाजी…
गेंदबाज……………………….ओवर…मेडन…रन…विकेट
टिम साउदी…………………….20…….4…..68…..0
मैट हेनरी……………………….20…….7…..43…..4
विलियम ओरूर्क……………….20……8……59…..2
स्कॉट कुग्गेलिन………………..17…….1……56…..2
डैरिल मिचेल……………………4……..0……17…..0
रचिन रविंद्र……………………..4……..0……19…..1
…………………………
न्यूजीलैंड पहली पारी
बल्लेबाज…………………………………………………रन
टॉम लेथम कैच स्टार्क………………………………….05
विल यंग कैच कैरी बोल्ड एम मार्श …………………..09
केन विलियमसन रन आउट (मार्नस)………………..00
रचिन रविंद्र कैच लायन बोल्ड हेजलवुड……………..00
डैरिल मिचेल कैच कैरी बोल्ड कमिंस…………………11
टॉम ब्लंडल कैच हेड बोल्ड लायन……………………33
ग्लेन फिलिप्स कैच स्टार्क बोल्ड हेजलवुड……………71
स्कॉट कुग्गेलिन कैच कैमरन ग्रीन बोल्ड लायन………00
मैट हेनरी कैच मार्नस बोल्ड लायन…………………….42
टिम साउदी कैच हेड बोल्ड लायन……………………..01
विलियम ओरूर्क नाबाद…………………………………00
अतिरिक्त ………………………………………….7 रन
कुल 43.1 ओवर में 179 रन पर सभी खिलाड़ी आउट
विकेट पतन: 1-12, 2-12, 3-12, 4-29, 5-29, 6-113, 7-113, 8-161, 9-162 , 10-179
ऑस्ट्रेलिया गेंदबाजी………………..ओवर…मेडन…रन…विकेट
मिचेल स्टार्क………………………….9……..4…..34…..1
जॉश हेजलवुड……………………….12…….0……55….2
पैट कमिंस…………………………….10…….2……33….1
मिचेल मार्श……………………………4……..0……10….1
नेथन लायन………………………….8.1…….1…….43….4
……………………………
ऑस्ट्रेलिया दूसरी पारी…
बल्लेबाज………………………………………………….रन
स्टीव स्मिथ बोल्ड साउदी………………………………..00
उस्मान ख्वाजा स्टंप ब्लंडल बोल्ड फिलिप्स……………28
मार्नस लाबुशेन कैच ब्लंडल बोल्ड साउदी……………..02
नेथन लायन कैच यंग बोल्ड हेनरी………………………41
कैमरुन ग्रीन कैच यंग बोल्ड फिलिप्स…………………..34
ट्रैविस हेड कैच कुग्गेलिन बोल्ड फिलिप्स………………29
मिचेल मार्श कैच यंग बोल्ड फिलिप्स…………………..00
एलेक्स कैरी कैच साउदी बोल्ड फिलिप्स……………….03
मिचेल स्टार्क बोल्ड हेनरी………………………………..12
पैट कमिंस कैच लेथम बोल्ड हेनरी……………………..08
अतिरिक्त………………………………………….6 रन
कुल 51.1 ओवर में 164 रन पर सभी खिलाड़ी आउट
विकेट पतन: 1-0, 2-4, 3-53, 4-81, 5-127, 6-127, 7-139, 8-146, 9-159, 10-164
न्यूजीलैंड गेंदबाजी..
गेंदबाज……………….ओवर….मेडन….रन…विकेट
टिम साउदी……………11.1……2…….46……2
मैट हेनरी………………12.1……1…….36……3
स्कॉट कुग्गेलिन………..3………0…….18……0
विलियम ओरूर्क………7.5…….4…….11……0
ग्लेन फिलिप्स…………..16…….4…….45……5
रचिन रविंद्र………………1………0…….2…….0
…………………………………..
न्यूजीलैंड दूसरी पारी बल्लेबाजी
बल्लेबाज……………………………………………रन
टॉम लेथम कैच कैरी बोल्ड लायन……………….08
विल यंग कैच स्मिथ बोल्ड हेड………………….15
केन विलियमसन कैच स्मिथ बोल्ड लायन……..09
रचिन रविंद्र कैच कैमरून ग्रीन बोल्ड लायन……59
डेरिल मिचेल कैच आउट हेजलवुड……………..38
टॉम ब्लंडल कैच हेड बोल्ड लायन……………..00
ग्लेन फिलिप्स पगबाधा लायन…………………..01
स्कॉट कुग्गेलिन कैच कैरी बोल्ड कैमरून ग्रीन..26
मैट हेनरी कैच स्मिथ बोल्ड हेजलवुड………….14
टिम साउदी कैच स्टार्क बोल्ड लायन……………07
विलियम ओरूर्क नाबाद………………………….00
अतिरिक्त………………………………..19रन
कुल 64.4 ओवर में 196 रन सभी खिलाड़ी आउट
विकेट पतन: 1-15, 2-35, 3-59, 4-126, 5-126, 6-128, 7-164, 8-187, 9-194, 10-196
ऑस्ट्रलिया गेंदबाजी…
गेंदबाज……………………………………ओवर…मेडन…रन…विकेट
मिचेल स्टार्क………………………………..9……..3……29…..0
जॉश हेजलवुड……………………………..9.4……2……20…..2
नाथन लायन……………………………….27……..8……65…..6
पैट कमिंस………………………………….12……..1…….40…..0
ट्रैविस हेड…………………………………..4………1…….10…..1
कैमरून ग्रीन………………………………..3………0…….16…..1

सियासी मियार की रीपोर्ट