Tuesday , January 14 2025

तमिलनाडु: इरोड जिले में हाथी ने किसान को कुचलकर मार डाला.

तमिलनाडु: इरोड जिले में हाथी ने किसान को कुचलकर मार डाला.

इरोड (तमिलनाडु), 07 मार्च । इरोड जिले में स्थित सत्यमंगलम बाघ अभयारण्य (एसटीआर) के अंतर्गत आने वाले कदंबूर जंगल में एक हाथी ने 65 वर्षीय किसान को कुचलकर मार डाला। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, 65 वर्षीय मरप्पन बुधवार शाम को एसटीआर के अंतर्गत आने वाले कदंबूर जंगल के कदगनल्ली में अपनी भेड़ें चरा रहा था। उसी दौरान एक हाथी झाड़ी से बाहर आया और उसने मरप्पन पर हमला कर उसे कुचलकर मार डाला।

उसका शोर सुनकर इलाके के कुछ लोग मौके पर पहुंचे और मरप्पन को बचाने के लिए उन्होंने हाथी को खदेड़ा।

पुलिस ने कहा कि वे मरप्पन को सत्यमंगलम सरकारी अस्पताल ले गए, जहां उसकी जांच करने के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

कदंबूर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं, वन कर्मियों ने क्षेत्र का दौरा किया और किसान की मौत की रिपोर्ट दर्ज की।

सियासी मियार की रीपोर्ट