मुक्का प्रोटीन्स का शेयर 57 प्रतिशत चढ़कर बाजार में सूचीबद्ध..
नई दिल्ली, 07 मार्च। मछली के तेल और संबद्ध उत्पादों के निर्माण एवं विपणन से जुड़ी कंपनी मुक्का प्रोटीन्स के शेयर बृहस्पतिवार को निर्गम मूल्य के मुकाबले 57 प्रतिशत चढ़कर सूचीबद्ध हुए।
बीएसई पर इसके शेयर ने 57.14 प्रतिशत की बढ़त के साथ 44 रुपये के भाव पर कारोबार की शुरुआत की। एनएसई पर भी कंपनी का शेयर 28 रुपये के निर्गम मूल्य से 42.85 प्रतिशत चढ़कर 40 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। इस तरह सूचीबद्धता के दिन कंपनी का बाजार मूल्यांकन 1,147.20 करोड़ रुपये रहा।
सोमवार को आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के अंतिम दिन मुक्का प्रोटीन्स को 136.89 गुना अभिदान मिला था। करीब 224 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए 26-28 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया गया था। मुक्का प्रोटीन्स भारत के मछली प्रोटीन क्षेत्र की प्रमुख कंपनी है। कंपनी अपने उत्पादों को घरेलू और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वितरित करती है।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal