Sunday , September 22 2024

दिल्ली सरकार ने बिजली सब्सिडी को 2024-25 तक बढ़ाने के लिए उपराज्यपाल की मंजूरी मांगी..

दिल्ली सरकार ने बिजली सब्सिडी को 2024-25 तक बढ़ाने के लिए उपराज्यपाल की मंजूरी मांगी..

नई दिल्ली, दिल्ली सरकार ने बिजली सब्सिडी योजना को 2024-25 में जारी रखने के मंत्रिमंडल के फैसले की फाइल उपराज्यपाल वी के सक्सेना की मंजूरी के लिए भेजी है। सरकारी अधिकारियों ने शनिवार को यह बात कही।

दिल्ली मंत्रिमंडल ने पिछले बृहस्पतिवार को हर महीने 200 यूनिट तक बिजली खर्च करने वाले उपभोक्ताओं को मुफ्त आपूर्ति और 201-400 यूनिट प्रति माह खपत वाले उपभोक्ताओं को 50 प्रतिशत सब्सिडी देने की योजना को मंजूरी दी थी।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हालांकि शनिवार को विधानसभा में आरोप लगाया कि भाजपा उन्हें जेल भेजना चाहती है और मुफ्त बिजली योजना तथा मोहल्ला क्लीनिक जैसे उनकी सरकार के अच्छे कामों को बंद करना चाहती है।

वित्त मंत्री आतिशी ने सोमवार को दिल्ली विधानसभा में केजरीवाल सरकार का कुल 76,000 करोड़ रुपये का बजट पेश किया था।

दिल्ली में 200 यूनिट तक बिजली खपत करने वाले करीब 22 लाख परिवारों का बिजली का बिल शून्य आता है।

सियासी मियार की रीपोर्ट