तुर्की के ड्रोन हमले में पीकेके के सदस्य की मौत.

बगदाद, इराक के उत्तरी प्रांत निनेवेह में तुर्की ने ड्रोन से हमला किया जिसमें कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी (पीकेके) के एक खुफिया अधिकारी की मौत हो गई जबकि पीकेके का एक सदस्य घायल हो गया। यह जानकारी इराक के अर्ध-स्वायत्त कुर्दिस्तान क्षेत्र की आतंकवाद-रोधी सेवा ने शुक्रवार को एक बयान में दी।
यह हमला निनेवेह की प्रांतीय राजधानी मोसुल से लगभग 120 किलोमीटर पश्चिम में सिंजर के पास स्थानीय समयानुसार शाम 5:30 बजे (1430 जीएमटी) हुआ। कुर्दिश सुरक्षा अधिकारी ने कहा कि इससे पहले दिन में, दुहोक प्रांत में एक अलग तुर्की हवाई हमले में दो लोगों की मौत हो गई और एक घायल हो गया।
तुर्की की सेना प्रायः उत्तरी इराक में पीकेके आतंकवादियों को निशाना बनाते हुए सीमा पार अभियान चलाती है, जिसमें कंदिल पर्वत पर विशेष ध्यान दिया जाता है, जिसे पीकेके का गढ़ माना जाता है।
पीकेके, जिसे तुर्की, अमेरिका और यूरोपीय संघ द्वारा एक आतंकवादी संगठन घोषित किया गया है, तीन दशकों से ज्यादा समय से तुर्की सरकार के खिलाफ विद्रोह कर रहा है।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal