कुणाल खेमू की मडगांव एक्सप्रेस का गाना रातों के नजारे जारी, दिखीं तीन दोस्तों की मस्ती..

मुंबई। कुणाल खेमू पिछले लंबे समय से अपनी आने वाली फिल्म मडगांव एक्सप्रेस को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं।यह उनके निर्देशन में बन रही पहली फिल्म है। फिल्म की कहानी भी खुद कुणाल ने लिखी है।बेबी ब्रिंग इट ऑन (फिल्म का पहला गाना) के बाद अब मडगांव एक्सप्रेस का दूसरा गाना रातों के नजारे जारी कर दिया है।इस गाने के बोल कलीम शेख ने लिखा हैं तो वहीं शारिब-तोशी और बेनी दयाल ने मिलकर गाया है।मडगांव एक्सप्रेस में प्रतीक गांधी, अविनाश तिवारी और दिव्येंदु शर्मा जैसे दिग्गज सितारे मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।नोरा फतेही भी इस फिल्म का अहम हिस्सा हैं, जो फिल्म में रोमांस का तड़का लगाती नजर आएंगी।मडगांव एक्सप्रेस 22 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। इसका निर्माण फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी की प्रोडक्शन कंपनी एक्सेल एंटरटेनमेंट ने किया है।यह एक कॉमेडी फिल्म है, जो तीन दोस्तों के एक अतरंगी रोड ट्रिप पर आधारित होगी।गाने के वीडियो में तीन लोगों को अपने जीवन का आनंद लेते हुए दिखाया गया है।इस ट्रैक में मनमोहक बीट्स के साथ शानदार डांस मूव्स भी शामिल हैं, जिसे विजय गांगुली ने कोरियोग्राफ किया है।इससे पहले फिल्म का ट्रेलर मुंबई में लॉन्च किया गया था। ट्रेलर में बचपन के दोस्तों दिव्येंदु, प्रतीक गांधी और अविनाश तिवारी की कहानी को दिखाया गया है। कहानी में दिखाया गया है कि कैसे गोवा में लड़के खुद को स्थानीय ड्रग्स गिरोह और पुलिस से जुड़ी परेशानियों के बीच पाते हैं।ढोल, कलयुग, लूटकेस और अन्य फिल्मों में दिखाई देने वाले कुणाल खेमू के निर्देशन में बनी यह पहली फिल्म है।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal