Monday , November 24 2025

गाजा के दक्षिणपूर्वी शहर में इजरायली हमले में 21 लोगों की मौत…

गाजा के दक्षिणपूर्वी शहर में इजरायली हमले में 21 लोगों की मौत…

गाजा। गाजा शहर में राहत सहायता की प्रतीक्षा कर रहे फिलिस्तीनियों की एक सभा पर इजरायली हमले में कम से कम 21 लोग मारे गए और 150 अन्य घायल हो गए। फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को एक बयान में यह जानकारी दी।
प्रत्यक्षदर्शियों और सूत्रों ने ‘शिन्हुआ’ को बताया कि फिलिस्तीनियों का एक समूह सहायता प्राप्त करने के लिए गाजा में कुवैत चौराहे पर था, जब हेलीकॉप्टरों ने अपनी मशीनगनों से गोलीबारी की और सभा की ओर गोले दागे।
बयान में कहा गया कि कि चुनौतीपूर्ण क्षेत्र की स्थितियों के बावजूद, मृतकों को ठीक करने और घायलों को निकालने के प्रयास जारी हैं। इसमें कहा गया है कि गंभीर चोटों के कारण मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है।
इज़रायल रक्षा बल (आईडीएफ) ने शुक्रवार को मीडिया रिपोर्टों का खंडन किया कि उसकी सेना ने दक्षिणी गाजा शहर में फिलिस्तीनियों पर गोलीबारी की।
आईडीएफ ने टेलीग्राम पर कहा, “ऐसी खबरें कि आईडीएफ ने सहायता वितरण बिंदु पर दर्जनों गाजावासियों पर हमला किया, झूठी हैं।”

सियासी मियार की रीपोर्ट