ममता की हालत स्थिर, चोट से उबर रही हैं : चिकित्सक…

कोलकाता, 16 मार्च पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की स्वास्थ्य स्थिति ‘ठीक’ है। उनका इलाज कर रहे चिकित्सकों ने शनिवार सुबह यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 69 वर्षीय ममता चोट से उबर रही हैं।
सरकारी एसएसकेएम अस्पताल के एक वरिष्ठ चिकित्सक ने कहा, “मुख्यमंत्री ठीक और स्थिर हैं। वह चोट से उबर रही हैं। चोट के कारण होने वाला दर्द भी काफी कम हो गया है। फिर भी उन्हें आराम करने की सलाह दी गई है।” उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री को रात में अच्छी नींद आई।
तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सुप्रीमो बृहस्पतिवार शाम को अपने कालीघाट स्थित आवास में गिर गयी थीं जिससे उनके माथे और नाक पर गंभीर चोटें आयी थीं।
ममता के भतीजे और टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी उन्हें एसएसकेएम अस्पताल लेकर आए थे जहां उनके माथे पर तीन टांके और नाक पर एक टांका लगाया गया था। चिकित्सकों के तीन
सदस्यीय दल ने शुक्रवार शाम को मुख्यमंत्री के कालीघाट स्थित आवास जाकर उनकी आवश्यक जांच की।
उन्होंने कहा, ‘हमारे चिकित्सक आज बनर्जी की फिर जांच कर सकते हैं। यह अभी तय नहीं है कि वह एसएसकेएम आएंगी या हमारे चिकित्सक उनके आवास जाएंगे।”
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal