आबकारी नीति मामला: बीआरएस की नेता के. कविता को दिल्ली की अदालत में पेश किया गया..

नई दिल्ली, 16 मार्च । प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली आबकारी नीति से संबंधित धनशोधन मामले में गिरफ्तार भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की नेता के. कविता को शनिवार को यहां एक अदालत में पेश किया। दिल्ली की आबकारी नीति अब रद्द हो चुकी है।
एजेंसी ने तेलंगाना विधान परिषद सदस्य कविता को विशेष न्यायाधीश एम. के. नागपाल के समक्ष पेश किया, जो जल्द ही मामले की सुनवाई कर सकते हैं। अदालत में पेश किए जाने के दौरान कविता ने मीडियाकर्मियों से कहा, “हम यह (मुकदमा) अदालत में लड़ेंगे।” केंद्रीय एजेंसी कविता को कल शाम हैदराबाद के बंजारा हिल्स स्थित उनके आवास से गिरफ्तार करके दिल्ली ले आई थी।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal