Sunday , September 22 2024

लोस चुनाव कार्यक्रम की घोषणा से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने ‘मैं मोदी का परिवार हूं’ वीडियो जारी किया..

लोस चुनाव कार्यक्रम की घोषणा से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने ‘मैं मोदी का परिवार हूं’ वीडियो जारी किया..

नई दिल्ली, 16 मार्च। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा से पहले शनिवार को ”मैं मोदी का परिवार हूं” शीर्षक का एक प्रचार वीडियो साझा किया।

यह संगीतमय वीडियो किसानों से लेकर गरीब परिवारों तक के लिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से लोगों को मिले फायदों को रेखांकित करता है। इसमें लोग यह कहते हुए प्रधानमंत्री का समर्थन करने का संकल्प लेते हुए सुनायी दे रहे हैं कि वे मोदी का परिवार हैं। प्रधानमंत्री ने ‘एक्स’ पर वीडियो साझा करते हुए कहा, ”मेरा भारत, मेरा परिवार”।

प्रधानमंत्री अक्सर लोगों को ”अपने परिवार के सदस्य” बताते हैं। हाल में विपक्षी नेता लालू प्रसाद यादव ने प्रधानमंत्री मोदी का कोई परिवार न होने को लेकर उन पर निशाना साधा था जिसके बाद उन्होंने देश के लोगों से अपने जुड़ाव पर जोर देते हुए कहा कि वे उनके परिवार के सदस्य हैं।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कई नेताओं ने भी लोगों को लिखा प्रधानमंत्री का पत्र साझा किया है जिसमें उन्होंने ‘विकसित भारत’ के निर्माण में उनके सुझाव और सहयोग मांगा है। उन्होंने विश्वास जताया कि वे एक साथ मिलकर देश को नई ऊंचाइयों पर लेकर जाएंगे।

नागरिकों को ”प्रिय परिवारजन” संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि उनका साथ एक दशक पूरा करने की दहलीज पर है और 140 करोड़ भारतीयों का भरोसा व समर्थन उन्हें प्रेरित करता है। उन्होंने कहा, ”लोगों की जिंदगियों में जो बदलाव हुआ है, वह पिछले 10 वर्ष में हमारी सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि है। ये परिवर्तनकारी नतीजे गरीबों, किसानों, युवाओं और महिलाओं की जिंदगी को बेहतर बनाने के लिए एक दृढ़ संकल्पित सरकार की ओर से किए ईमानदार प्रयासों का नतीजा है।”

उन्होंने कहा कि गरीबों के लिए योजनाओं की सफलता जैसे कि पक्का मकान बनाना, सभी के लिए बिजली, पानी तथा एलपीजी तक पहुंच, आयुष्मान भारत के जरिए नि:शुल्क चिकित्सा उपचार, किसानों की वित्तीय मदद, कई योजनाओं के जरिए महिलाओं की मदद लोगों की उन पर जताए भरोसे के कारण ही संभव हुई है।

मोदी ने कहा, ”मुझे विश्वास है कि हम एक साथ मिलकर अपने देश को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे।” उन्होंने कहा, ”हमारा देश परंपरा और आधुनिकता दोनों को साथ लेकर आगे बढ़ रहा है। पिछले दशक में जहां अगली पीढ़ी के बुनियादी ढांचे का अभूतपूर्व निर्माण हुआ, वहीं हमारी समृद्ध राष्ट्रीय और सांस्कृतिक विरासत का भी कायाकल्प हुआ है।”

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यह लोगों के विश्वास और समर्थन का ही परिणाम है कि उनकी सरकार जीएसटी क्रियान्वयन, अनुच्छेद 370 को निरस्त करना, तीन तलाक पर नए कानून, संसद में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए उन्हें आरक्षण देने, नए संसद भवन के उद्घाटन और आतंकवाद तथा वामंपथी चरमपंथ के खिलाफ मजबूत कदम उठाने जैसे ऐतिहासिक फैसलें ले सकी।

सियासी मियार की रीपोर्ट