Sunday , September 22 2024

अमेरिका ने इटली को एक हथियार सौदे की मंजूरी दी..

अमेरिका ने इटली को एक हथियार सौदे की मंजूरी दी..

वाशिंगटन, 16 मार्च। अमेरिका ने इटली के साथ एक हथियार सौदे को मंजूरी दे दी है। रक्षा सुरक्षा सहयोग एजेंसी ने एक बयान में यह जानकारी दी है। बयान में कहा गया, ‘विदेश विभाग ने नौ करोड 60 लाख रुपये की अनुमानित लागत पर एआईएम-9एक्स साइडवाइंडर मिसाइलों और संबंधित उपकरणों की इटली सरकार को संभावित विदेशी सैन्य बिक्री को मंजूरी देने का निर्णय लिया है।’
बयान के अनुसार, इटली ने अट्ठाईस एआईएम-9एक्स साइडवाइंडर ब्लॉक II प्लस टैक्टिकल मिसाइलें, चार एआईएम-9 एक्स ब्लॉक II प्लस टैक्टिकल गाइडेंस यूनिट, आठ एआईएम-9 एक्स कैप्टिव एयर ट्रेनिंग मिसाइल (सीएटीएम) और दो एआईएम-9एक्स सीएटीएम मार्गदर्शन इकाइयाँ, सक्रिय ऑप्टिकल लक्ष्य डिटेक्टरों, कार्मिक प्रशिक्षण और रसद सहायता सेवाओं जैसे अतिरिक्त उपकरणों के साथ खरीदने का अनुरोध किया है।
बयान में कहा गया ‘यह प्रस्तावित बिक्री नाटो सहयोगी की सुरक्षा में सुधार करके अमेरिका की विदेश नीति के लक्ष्यों और राष्ट्रीय सुरक्षा उद्देश्यों का समर्थन करेगी जो यूरोप में राजनीतिक स्थिरता और आर्थिक प्रगति के लिए एक ताकत है तथा इससे क्षेत्र में बुनियादी सैन्य संतुलन में कोई बदलाव नहीं आएगा।”

सियासी मियार की रीपोर्ट