Saturday , January 11 2025

रूस में कार पर यूक्रेनी ड्रोन हमले में पांच लोग घायल..

रूस में कार पर यूक्रेनी ड्रोन हमले में पांच लोग घायल..

मॉस्को, 16 मार्च । रूस के बेलगोरोड क्षेत्र में एक कार पर यूक्रेन के ड्रोन हमले में पांच लोग घायल हो गए है। गवर्नर व्याचेस्लाव ग्लैडकोव ने यह जानकारी दी है।
श्री ग्लैडकोव ने टेलीग्राम पर लिखा, ‘सड़क पर चलती हुई एक कार पर यूक्रेन के सशस्त्र बलों ने कामिकेज़ ड्रोन का उपयोग करके हमला किया। यह घटना ग्रेवोरोन्स्की शहरी जिले के ग्लोटोवो गांव में हुई। हमले के कारण कार में आग लग गई और उसमें सवार पांच लोग घायल हो गए।
उन्होंने कहा कि डॉक्टर घायलों को सभी आवश्यक सहायता प्रदान कर रहे हैं। घायलों को क्षेत्रीय नैदानिक अस्पताल ले जाया जा रहा है।

सियासी मियार की रीपोर्ट