प्रधानमंत्री ने तमिलनाडु पर बहुत कम ध्यान दिया : कांग्रेस..

नई दिल्ली, 19 मार्च कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के तमिलनाडु दौरे से पहले मंगलवार को दावा किया कि उन्होंने दक्षिण भारत के इस राज्य की ओर बहुत कम ध्यान दिया है। प्रधानमंत्री मंगलवार को तमिलनाडु के सलेम जिले एवं केरल के पालक्कड़ के दौरे पर होंगे।
रमेश ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘प्रधानमंत्री आज तमिलनाडु के सलेम और केरल के पालक्कड़ का दौरा कर रहे हैं। कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न हैं जिनका उन्हें अवश्य समाधान करना चाहिए।’
उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री पिछले कुछ हफ्तों में तमिलनाडु का लगातार दौरा कर रहे हैं, हालांकि उन्होंने इस राज्य पर बहुत कम ध्यान दिया है। उदाहरण के लिए, दिसंबर 2023 में चक्रवात संकट के दौरान उन्होंने राज्य में कदम नहीं रखा। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने चक्रवात के बाद पुनर्वास और पुनर्निर्माण के लिए मोदी सरकार से 37,907 करोड़ रुपये जारी करने का आग्रह कई बार किया है।’
उन्होंने सवाल किया कि क्या प्रधानमंत्री की तमिलनाडु के लोगों की इस महत्वपूर्ण आवश्यकता को पूरा करने की कोई योजना है? रमेश ने कहा, ‘प्रधानमंत्री मोदी की सलेम यात्रा के दौरान, उम्मीद है कि उनकी नजर उन कई कपड़ा फैक्ट्रियों पर पड़ेगी जिन्होंने काम बंद कर दिया या मजदूरों के लिए काम के घंटे कम कर दिए हैं। ‘
उन्होंने सवाल किया, ‘नोटबंदी, जीएसटी और अनियोजित कोविड-19 लॉकडाउन से भारत की एमएसएमई विनिर्माण क्षमताओं को अकेले नष्ट करने के बाद, इन कपड़ा कारखानों को बचाने के लिए प्रधानमंत्री का दृष्टिकोण क्या है?’
रमेश ने दावा किया कि केरल वह राज्य है जिसकी तुलना प्रधानमंत्री ने सोमालिया से की थी, जबकि विकास संकेतकों पर केरल का प्रदर्शन सभी भारतीय राज्यों से लगातार बेहतर रहा है। उन्होंने प्रश्न किया कि क्या प्रधानमंत्री राज्य पर की गई अपनी ‘भ्रामक टिप्पणी’ के लिए केरल के लोगों से माफी मांगेंगे?
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal