यादव आज कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में, साहू का भरवाएंगे नामांकन…
भोपाल मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का गढ़ कहे जाने वाले छिंदवाड़ा संसदीय क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी विवेक बंटी साहू का नामांकन पत्र जमा करवाने के साथ आमसभा को संबोधित करेंगे।
पार्टी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार डॉ यादव आज जबलपुर, छिंदवाड़ा और बालाघाट में पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में चुनाव प्रचार करेंगे। वे जबलपुर, छिंदवाड़ा और बालाघाट में भाजपा प्रत्याशियों की नामांकन रैली में भाग लेंगे। इस दौरान पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा भी उनके साथ उपस्थित रहेंगे।
मुख्यमंत्री डॉ यादव सुबह भोपाल से जबलपुर पहुंचकर आमसभा में भाग लेंगे। इसके बाद वे रोड शो में भाग लेंगे और भाजपा प्रत्याशी आशीष दुबे के नामांकन के दौरान उपस्थित रहेंगे। दोपहर लगभग एक बजे वे छिंदवाड़ा पहुंचकर पार्टी प्रत्याशी विवेक बंटी साहू के समर्थन में आमसभा को सम्बोधित करने के साथ नामांकन रैली में शामिल होंगे।
डॉ यादव छिंदवाड़ा से बालाघाट पहुंचेंगे और भाजपा प्रत्याशी श्रीमती डॉ भारती पारधी के नामांकन दाखिल करते समय उपस्थित रहेंगे। इसके बाद वे रोड शो और विशाल आमसभा में भाग लेंगे।
राज्य में पहले चरण के चुनाव के लिए नामांकन जमा करने का आज अंतिम दिन है।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal