सेनेगल की संवैधानिक परिषद ने फेय को राष्ट्रपति-निर्वाचित घोषित किया..

डैकर, 30 मार्च। सेनेगल की संवैधानिक परिषद ने राष्ट्रपति चुनाव के अंतिम नतीजे प्रकाशित करते हुए विपक्षी नेता बस्सिरौ दियोमाये फेय को देश का नया निर्वाचित राष्ट्रपति घोषित किया है।
न्यूज एजेंसी एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक श्री फेय को पहले दौर में 54.28 प्रतिशत मत मिले, जबकि पूर्व प्रधानमंत्री अमादौ बा को 35.79 प्रतिशत वोट हासिल हुए। राष्ट्रपति पद का चुनाव 24 मार्च को हुए थे।
श्री फेय एक पूर्व कर निरीक्षक हैं, जिन्होंने सेनेगल फॉर वर्क, एथिक्स एंड फ्रेटरनिटी (पीएएसटीईएफ) पार्टी के अफ्रीकी पैट्रियट्स के महासचिव के रूप में कार्य किया। जुलाई 2023 में, देश के अधिकारियों ने अपने नेताओं पर विध्वंसक गतिविधियों का आरोप लगाते हुए पार्टी को भंग कर दिया। वर्ष 2024 के चुनावों में श्री फेय ने विपक्षी नेता ओस्मान सोनको का स्थान लिया, जो अपने खिलाफ आरोपों के कारण चुनाव लड़ने में असमर्थ रहे थे।
श्री फेय (44) सेनेगल के इतिहास में पांचवें और सबसे कम उम्र के निर्वाचित राष्ट्रपति हैं। उन्हें 02 अप्रैल को शपथ दिलायी जाएगी।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal