चेन्नईयिन एफसी ने 3-2 की जीत से बांगान की जीत की लय तोड़ी.

कोलकाता, 01 अप्रैल। चेन्नईयिन एफसी ने रविवार को यहां इंडियन सुपर लीग मैच में 3-2 की जीत से मोहन बागान सुपर जायंट्स की आठ मुकाबलों से चली आ रही जीत की लय तोड़ दी। चेन्नईयिन एफसी के लिए इरफान यादवाद (90+7वें मिनट) ने विजयी गोल दागा। टीम के लिए अन्य दो गोल जोर्डन मरे ने 72वें और रेयान एड्वडर्स ने 80वें मिनट में किये। मेजबान टीम की ओर से जोनी कौको ने 29वें मिनट में और दिमित्रि पेट्राटोस ने 90+4वें मिनट में गोल किये।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal