अधिकारियों ने कोट्टायम में हमारे उम्मीदवार के पोस्टर नष्ट किए : राजग का आरोप.

कोट्टायम (केरल), 01 अप्रैल। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) ने केरल के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को शिकायत की कि कुछ सरकारी अधिकारियों ने कोट्टायम लोकसभा क्षेत्र में उसके उम्मीदवार तुषार वेलापल्ली के पोस्टर और बैनर कथित तौर पर नष्ट कर दिए।
राजग की जिला इकाई के अध्यक्ष द्वारा दर्ज करायी शिकायत में रविवार को आरोप लगाया गया है कि कुछ अधिकारियों ने यह कहते हुए उनके उम्मीदवार के पोस्टर नष्ट कर दिए कि इसमें ऐसा चुनाव चिह्न छपा है जिसे अभी तक प्रत्याशी को आधिकारिक रूप से आवंटित नहीं किया गया है।
राजग के सहयोगी दल भारत धर्म जन सेना (बीडीजेएस) प्रमुख वेलापल्ली आगामी लोकसभा चुनाव में कोट्टायम सीट से वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) के थॉमस चाझीकदान और संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) के फ्रांसिस जॉर्ज के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं।
शिकायत में दावा किया गया है कि भारत के निर्वाचन आयोग ने 23 मार्च को चुनाव चिह्न मटका (पॉट) आवंटित किया था और मुख्य निर्वाचन अधिकारी को यह आदेश सौंप दिया गया था।
राजग ने उन सरकारी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है जिन्होंने उसके प्रत्याशी के पोस्टर तथा बैनर नष्ट किए।
केरल में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान 26 अप्रैल को होगा और मतगणना चार जून को होगी।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal