लोस चुनाव से पहले सीमाओं पर सुरक्षा की समीक्षा के लिए अधिकारियों से मुलाकात करेगा निर्वाचन आयोग..

नयी दिल्ली, 03 अप्रैल । निर्वाचन आयोग लोकसभा चुनाव से पहले सीमाओं पर सुरक्षा की समीक्षा करने के लिए राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के शीर्ष अधिकारियों और सीमाओं की सुरक्षा करने वाली केंद्रीय एजेंसियों के साथ बुधवार को बैठक करेगा।
यहां निर्वाचन आयोग मुख्यालय में होने वाली बैठक के दौरान आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनावों में सीमा पर सतर्कता और कानून-व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की जाएगी।
राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बैठक में शामिल होंगे।
भारत की सीमाएं पाकिस्तान, नेपाल, बांग्लादेश और चीन से लगती हैं।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal