चाकू के हमले में घायल रूसी गवर्नर की हालत गंभीर..
मॉस्को, 05 अप्रैल । चाकू के हमले में घायल रूस के मरमंस्क क्षेत्र के गवर्नर आंद्रेई चिबिस की हालत गंभीर है। उन्हें गुरुवार को एपेटिटी शहर में एक बैठक के बाद चाकू मार दिया गया था।
समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने शुक्रवार को एपेटिटी-किरोव अस्पताल के मुख्य चिकित्सक यूरी शिर्याव के हवाले से बताया कि 45 वर्षीय चिबिस की हालत गंभीर है और उनका ऑपरेशन किया जा रहा है।
हमलावर की पहचान अलेक्जेंडर बायदानोव के रूप में हुई। सुरक्षा गार्डों ने उसे मौके पर ही हिरासत में ले लिया।
गवर्नर के प्रवक्ता के मुताबिक, हमला अचानक हुआ। आरोपी को रूसी नेशनल गार्ड (रोसग्वर्डिया) ने तुरंत पकड़ लिया। पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि आरोपी ने हमला क्यों किया।\
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal