क्राफ्टन इंडिया के सीईओ इंडियन डिजिटल गेमिंग सोसाइटी के वाइस प्रेसिडेंट नियुक्त..

नई दिल्ली, 06 अप्रैल। इंडियन डिजिटल गेमिंग सोसाइटी (आईडीजीएस) ने बीजीएमआई डेवलपर क्राफ्टन इंडिया के सीईओ सीन ह्यूनिल सोहन को अपना नया वाइस प्रेसिडेंट नियुक्त किया है। आईडीजीएस ने शुक्रवार को कहा, वीपी के रूप में सोहन भारत में डिजिटल गेमिंग के भविष्य को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। वह गेमिंग पारिस्थितिकी तंत्र के भीतर समावेशिता, विविधता और उत्कृष्टता को बढ़ावा देने वाली पहलों को चलाने के लिए अपनी विशेषज्ञता का लाभ उठाएंगे।
सीन ह्यूनिल सोहन ने कहा, यह भूमिका भारत में गेमिंग उद्योग के विकास में योगदान करने का एक जबरदस्त अवसर प्रस्तुत करती है। मैं इनोवेशन, समावेशिता को बढ़ावा देने और भारत में गेमिंग इकोसिस्टम को आगे बढ़ाने के लिए उद्योग हितधारकों के साथ मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हूं। वह उन नीतियों की वकालत करने के लिए हितधारकों के साथ मिलकर काम करेंगे जो गेमिंग उद्योग की निरंतर वृद्धि का समर्थन करती हैं और इसके सामाजिक प्रभाव को बढ़ाती हैं।
आईडीजीएस के प्रेसिडेंट राजन नवानी ने कहा, स्ट्रांग बैकग्राउंड और नेतृत्व के ट्रैक रिकॉर्ड के साथ, सोहन गेमिंग उद्योग में एक अत्यधिक सम्मानित व्यक्ति हैं। उद्योग जगत का उनका अनुभव, उनकी असाधारण नेतृत्व क्षमताओं के साथ, निस्संदेह समाज की निरंतर सफलता के पीछे एक प्रेरक शक्ति होगी। आईडीजीएस का प्राथमिक लक्ष्य गेमिंग इकोसिस्टम के हितधारकों को एक साथ लाकर सहयोग, वकालत और इनोवेशन के लिए एक मंच प्रदान करना है।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal