फिलीपींस में सेना ने मुठभेड़ में तीन संदिग्ध आतंकवादियों को मार गिराया…

मनीला, 15 अप्रैल फिलीपींस में सुरक्षा बलों ने एक मुठभेड़ के दौरान इस्लामिक आतंकवादी समूह, दौला इस्लामिया (डीआई) के तीन कथित आतंकवादियों को मार गिराया है।
सेना ने सोमवार को यह जानकारी दी।
सेना ने कहा कि लानाओ डेल नॉर्ट प्रांत के एक कस्बे में शनिवार को हुई 20 मिनट की मुठभेड़ में एक सैनिक घायल हो गया।
सेना ने कहा, “गोलीबारी के बीच दुश्मनों को पीछे हटने और भागने के लिए मजबूर होना पड़ा।”
सैनिकों ने घटनास्थल से तीन एम14 राइफलें और 7.62 मिमी गोला-बारूद बरामद किया।
उन्होंने बताया कि डीआई पिछले साल दिसंबर में लानाओ डेल सुर प्रांत के मरावी शहर में मिंडानाओ स्टेट यूनिवर्सिटी में बमबारी भी शामिल था, जिसमें चार लोग मारे गए और 50 अन्य घायल हो गए थे।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal