सरकार ने बुजुर्गों से फिक्स्ड डिपॉजिट्स के ब्याज पर टैक्स के तौर पर कमाए 27,000 करोड़..

नई दिल्ली, 16 अप्रैल । सरकार ने पिछले वित्त वर्ष में सावधि जमा पर कमाए गए ब्याज पर सीनियर सिटिजन्स से 27,000 करोड़ रुपये से अधिक टैक्स कलेक्ट किया है. देश के सबसे बड़े लेंडर एसबीआई के रीसर्चर्स ने यह जानकारी दी.
एसबीआई रीसर्चर्स की रिपोर्ट कहती है कि पिछले पांच वर्षों में जमा की कुल राशि वित्त वर्ष 2023-24 के अंत में 143 प्रतिशत बढ़कर 34 लाख करोड़ रुपये हो गई जबकि पांच साल पहले यह 14 लाख करोड़ रुपये थी.
रिपोर्ट के मुताबिक, फिक्स्ड डिपॉजिट्स पर अधिक ब्याज दर होने से सीनियर सिटिजन्स के बीच यह जमा योजना काफी लोकप्रिय हुई है. इस अवधि में सावधि जमा खातों की कुल संख्या 81 प्रतिशत बढ़कर 7.4 करोड़ हो गई है.
एसबीआई रीसर्चर्स का अनुमान है कि इनमें से 7.3 करोड़ खातों में 15 लाख रुपये से अधिक की राशि जमा है. इन जमाओं पर 7.5 प्रतिशत का ब्याज मिलने के अनुमान को ध्यान में रखें तो सीनियर सिटिजन्स ने सिर्फ ब्याज के रूप में ही पिछले वित्त वर्ष में 2.7 लाख करोड़ रुपये कमाए हैं.
रिपोर्ट कहती है कि इसमें बैंक जमा से 2.57 लाख करोड़ रुपये और शेष राशि सीनियर सिटिजन सेविंग स्कीम की है.
रिपोर्ट में कहा गया है कि सीनियर सिटिजन्स द्वारा पेमेंट किए गए 10 प्रतिशत (औसत) टैक्स को सभी वर्गों के बीच सुसंगत मानते हुए, भारत सरकार द्वारा टैक्स कलेक्शन लगभग 27,106 करोड़ रुपये होगा.
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal