बंगाल के उच्च शिक्षा विभाग ने राज्यपाल से की अंतरिम कुलपतियों की नियुक्ति की मांग..
कोलकाता, 20 अप्रैल । पश्चिम बंगाल उच्च शिक्षा विभाग ने राज्यपाल सी वी आनंद बोस से उन संस्थानों में अंतरिम कुलपतियों की नियुक्तियां करने का अनुरोध किया है जहां ये पद रिक्त हैं।
एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने शुक्रवार को बताया कि राज्य सरकार ने अंतरिम कुलपतियों की नियुक्तियों के लिए 31 प्राध्यापकों के नाम सुझाए थे लेकिन राज्यपाल ने इनमें से छह नामों को मंजूर किया और शेष सब नामों को खारिज कर दिया। बोस सरकारी विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति भी हैं।
अधिकारी ने बताया, ”आज पश्चिम बंगाल उच्च शिक्षा विभाग के वरिष्ठ विशेष सचिव ने कुलाधिपति से उच्चतम न्यायालय के आदेश पर उनके और मुख्यमंत्री के बीच बनी सहमति के आधार पर अंतरिम कुलपतियों की नियुक्ति करने का अनुरोध किया।”
उन्होंने कहा, ”कुलाधिपति इन छह प्राध्यापकों में से ही उन विश्वविद्यालयों में कुलपतियों की नियुक्तियां करेंगे जहां ये पद रिक्त हैं।” अटॉर्नी जनरल आर वेंकटरमणी ने बृहस्पतिवार को इस संबंध में राजभवन में बोस के साथ एक घंटे तक चर्चा की थी।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal