Monday , November 24 2025

रोहतास : मुर्गा उधार ना देने पर बदमाशों ने दुकानदार की पीट-पीटकर की हत्या..

रोहतास : मुर्गा उधार ना देने पर बदमाशों ने दुकानदार की पीट-पीटकर की हत्या..

रोहतास, 20 अप्रैल रोहतास में बदमाशों ने एक दुकानदार की बेरहमी से पीट-पीट कर हत्या कर दी। दुकानदार का कसूर महज इतना था कि उसने उन बदमाशों को मुर्गा उधार देने से मना कर दिया था।

दुकानदार ने कहा कि हमें इस बात से कोई गुरेज नहीं है कि आप मुर्गा खरीदना चाहते हैं, लेकिन उससे पहले आप हमें इसकी कीमत अदा करें। इसी बात पर बदमाशों ने दुकानदार को इस कदर बेरहमी से पीटा कि उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान धनेश्वर चौधरी गुप्ता के रूप में हुई है।

मौके पर मृतक का बेटा पहुंचा तो उसने अपने पिता को आनन-फानन में स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया, लेकिन उपचार के बाद दौरान धनेश्वर सिंह ने दम तोड़ दिया, जिसके बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। पुलिस ने कहा, आरोपियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। इस नृशंस वारदात ने एक बार फिर से बिहार की कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

सियासी मियार की रीपोर्ट