Monday , November 24 2025

अवैध रूप से हथियार रखने के आरोप में पूर्व सैनिक गिरफ्तार..

अवैध रूप से हथियार रखने के आरोप में पूर्व सैनिक गिरफ्तार..

मुजफ्फरनगर (उप्र), । मुजफ्फरनगर से सटे शामली जिले के कांधला इलाके में पुलिस ने सेना के एक पूर्व जवान को गिरफ्तार करके उसके घर से अवैध तरीके से रखे गए हथियार बरामद किए।

पुलिस क्षेत्राधिकारी अमरदीप मौर्य ने बुधवार को बताया कि कांधला थाना क्षेत्र के हरमजपुर गांव में मंगलवार को छापा मार कर पूर्व सैनिक नीरज कुमार को पकड़ा गया और उसके कब्जे से एक राइफल, दो अन्य बंदूकें और 65 कारतूस बरामद किये गए। उन्होंने बताया कि कुमार के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, उसने सेना में तैनाती के दौरान कारतूस चोरी किए थे।

सियासी मियार की रीपोर्ट