Monday , November 24 2025

वायु सेना का रिमोटली पायलेटेड विमान जैसलमेर के पास दुर्घटनाग्रस्त..

वायु सेना का रिमोटली पायलेटेड विमान जैसलमेर के पास दुर्घटनाग्रस्त..

जैसलमेर,। भारतीय वायु सेना का एक ‘रिमोटली पायलेटेड विमान’ बृहस्पतिवार को जैसलमेर जिले में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। वायुसेना के अनुसार, इस हादसे में जान माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है।

दुर्घटना जैसलमेर के पिथला गांव के पास एक खुले मैदान में हुई।

वायुसेना ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर इसकी जानकारी देते हुए लिखा, ”भारतीय वायु सेना का रिमोटली पायलेटेड एयरक्राफ्ट नियमित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान आज जैसलमेर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। किसी भी कर्मी या संपत्ति को कोई नुकसान नहीं हुआ है।”

इसके अनुसार, दुर्घटना के कारण का पता लगाने के लिए ‘कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी’ का आदेश दिया गया है।

सियासी मियार की रीपोर्ट