Sunday , September 22 2024

आईपीएल के 43वें और 44वें मैच के बाद की अंक तालिका…

आईपीएल के 43वें और 44वें मैच के बाद की अंक तालिका…

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 में शनिवार को खेले गये 43वें और 44वें मैच के बाद टीमों की अंक तालिका इस प्रकार है:-
टीम……………………………………..मैच…जीत…हार…टाई…अंक…नेट रन रेट
राजस्थान रॉयल्स……………………….9……8……..1……0……16…….0.694
कोलकाता नाइट राइडर्स…………….8……5……..3……0……10…….0.972
सनराइजर्स हैदराबाद…………………8……5……..3……0……10…….0.577
लखनऊ सुपर जायंट्स……………….9……5……..4……0…….10……0.148
चेन्नई सुपर किंग्स………………………8……4……..4……0……..8……..0.415
दिल्ली कैपिटल्स……………………….10…..5……..5……0…….10……-0.276
गुजरात टाइटंस…………………………9……4……..5……0……..8…….-1.974
मुंबई इंडियंस……………………………9……3……..6……0…….6……..-0.261
पंजाब किंग्स……………………………..9……3…….6……0……..6…….-0.187
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु………………….9……2……7……0……..4…….-0.721

स्पोर्ट्स 01-03

फ़्रेज़र-होप के तूफान से मुबंई के हौसले पस्त, दिल्ली जीता

नई दिल्ली, 28 अप्रैल (वेब वार्ता)। जेक फ़्रेज़र-मक्गर्क (84) और शे होप (41) की तूफानी पारियों के बाद गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन की बदौलत दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 43वें मुकाबले में शनिवार को मुबंई इंडियंस (एमआई) को आसानी से दस रन से हरा कर मौजूदा सत्र में अपनी पांचवीं जीत दर्ज की।

अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली ने पहले खेलते हुये चार विकेट पर 257 रन बनाये जिसके जवाब में मुबंई की टीम निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट पर 247 रन ही बना सकी। दिल्ली और मुबंई के बीच जीत हार का अंतर उनके शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों ने पैदा किया। टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने उतरे दिल्ली के जेक फ्रेजर और अभिषेक पोरल (36) ने पहले पॉवर प्ले का भरपूर फायदा उठाया और शतकीय साझीदारी कर डाली।

जेक ने 27 गेंदों की संक्षिप्त पारी में 11 चौके और छह छक्के लगा कर दिल्ली की फिजां को और गर्म कर दिया। जेक के आउट होने के बाद शे होप ने पांच छक्कों की मदद से 17 गेंदों में 41 रन ठोक कर दिल्ली के लिये बड़े स्कोर का प्लेटफार्म तैयार कर दिया। दिल्ली के शीर्ष तीन खिलाड़ियों ने 13.4 ओवर के खेल में 180 रन बनाये।

वहीं मुबंई का टाप आर्डर दिल्ली के गेंदबाजाें के सामने आत्मसमर्पण कर गया जिसने मध्यक्रम पर खासा दवाब बनाया और अंतत: वह मुबंई की हार का कारक बना। रोहित शर्मा (8),ईशान किशन (20) और इंपेक्ट प्लेयर के तौर पर सूर्य कुमार यादव (26) ने अपने विकेट सस्ते में गंवा कर टीम की मुश्किलों में इजाफा किया और पहले पॉवर प्ले में मुबंई का स्कोर तीन विकेट पर 65 रन हो गया।

तिलक वर्मा (63) ने हालांकि लक्ष्य तक पहुंचने में एड़ी चोटी का जोर लगा दिया मगर वे पारी के आखिरी ओवर में दुर्भाग्यशाली तरीके से रन आउट हो गये। हार्दिक पांड्या (46) और टिम डेविड (37) ने छक्के चौकों की मदद से रन गति बढ़ाने का प्रयास किया मगर दिल्ली के अनुशासित गेंदबाजों ने उन्हे पवेलियन भेज कर मेहमानो के अरमानों पर पानी फेर दिया। रसिख सलाम (34 रन पर तीन विकेट) के अलावा मुकेश कुमार ने तीन विकेट चटकाये जबकि खलील अहमद को दो विकेट मिले।

दिल्ली और मुम्बई के बीच खेले गये मैच का स्कोर बोर्ड…

दिल्ली कैपिटल्स बल्लेबाजी…
बल्लेबाज………………………………………………………………रन
जेक फ्रेजर-मक्गर्क कैच नबी बोल्ड चावला……………………84
अभिषेक पोरेल कैच किशन बोल्ड नबी…………………………36
शे होप कैच तिलक बोल्ड ल्यूक वुड……………………………..41
ऋषभ पंत कैच रोहित बोल्ड बुमराह……………………………..29
ट्रिस्टन स्टब्स नाबाद …………………………………………………48
अक्षर पटेल नाबाद…………………………………………………….11
अतिरिक्त …………………………………………………………..8रन
कुल 20 ओवर में 4 विकेट पर 257 रन
विकेट पतन: 1-114 , 2-127 , 3-180 4-235
मुम्बई इंडियंस गेंदबाजी…
गेंदबाज…………………ओवर…मेडल…रन…विकेट
ल्यूक वुड…………………..4………0…..68……1
जसप्रीत बुमराह…………..4………0…..35……1
नुवान तुषारा……………….4………0……56…..0
पीयूष चावला………………4………0……36…..1
हार्दिक पंड्या………………2………0……41…..0
मोहम्मद नबी………………2………0…….20…..1

……………………………………
मुंबई इंडियंस बल्लेबाजी
बल्लेबाज………………………………………………….रन
इशान किशन कैच अक्षर बोल्ड मुकेश कुमार……20
रोहित शर्मा कैच होप बोल्ड खलील…………………08
सूर्यकुमार यादव कैच विलियम्स बोल्ड खलील……26
तिलक वर्मा रनआउट (सुमित/पंत……………………63
हार्दिक पंड्या कैच मुकेश कुमार बोल्ड सलाम……46
नेहाल वढेरा कैच पंत बोल्ड सलाम…………………..04
टिम डेविड पगबाधा मुकेश कुमार…………………..37
मोहम्मद नबी कैच होप बोल्ड सलाम………………..07
पीयुष चावला कैच होप बोल्ड मुकेश कुमार……….10
ल्युक वुड नाबाद………………………………………….09
अतिरिक्त ……………………………………….17रन
कुल 20 ओवर में नौ विकेट पर 247 रन
विकेट पतन: 1-35, 2-45, 3-65, 4-136, 5-140, 6-210, 7-223, 8-234, 9-247
दिल्ली कैपिटल्स गेंदबाजी…
गेंदबाज…………………………..ओवर…मेडन…रन…विकेट
लिज़ाड विलियम्स…………………3………0…….34…….0
खलील अहमद…………………….4………0…….45…….2
मुकेश कुमार……………………….4………0…….59…….3
कुलदीप यादव…………………….3……….0…….47…….0
अक्षर पटेल…………………………2……….0…….24…….0
रसिख सलाम………………………4……….0…….34……..3

स्पोर्ट्स 04-06

लखनऊ को हरा कर राजस्थान प्ले आफ के करीब

लखनऊ, 28 अप्रैल (वेब वार्ता)। लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मैच में राजस्थान रायल्स के खिलाफ सुस्त क्षेत्ररक्षण और कैच टपकाने का खामियाजा हार के साथ चुकाना पड़ा जब संजू सैमसन (71 नाबाद) और ध्रुव जुरेल (52) के बीच शतकीय भागीदारी की बदौलत राजस्थान ने नवाबों को उनके घर में पीट कर प्लेआफ के लिये अपनी जगह लगभग पक्की कर ली।
अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम पर राजस्थान रायल्स (आरआर) ने एक बार फिर अपनी श्रेष्ठता साबित की। मौजूदा सत्र में अब तक खेले गये नौ मुकाबलों में उसकी यह आठवीं जीत थी जबकि लखनऊ को उसने दूसरी बार पटखनी दी है वहीं इस हार के साथ लखनऊ की प्लेआफ की उम्मीदों को हल्का झटका लगा है।
कप्तान केएल राहुल (76) और दीपक हुड्डा (50) के बीच 115 रन की शतकीय साझीदारी की मदद से लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) ने पांच विकेट पर 196 रन का स्कोर खड़ा किया था। इस शतकीय भागीदारी पर सैमसन और जुरेल की शतकीय भागीदारी ने पानी फेरते हुये जीत का लक्ष्य एक ओवर शेष रहते ही प्राप्त कर लिया।
राजस्थान अच्छी शुरुआत के बाद लगातार दो विकेट गंवा कर कुछ देर के लिये संकट में दिखने लगी थी जब जॉस बटलर (34) और यशस्वी जायसवाल (24) के विकेट छठवें और सातवें ओवर के बीच लगातार दो गेंदो पर लखनऊ ने झटक लिये थे वहीं अनुभवी अमित मिश्रा ने इन फार्म बल्लेबाज रियान पराग (14) का विकेट लेकर लखनऊ को मुकाबले में बराबरी पर खड़ा कर दिया था।
इसके बाद सैमसन ने जुरेल के साथ मिलकर बेखौफ अंदाज से लखनऊ के गेंदबाजों का सामना किया। इस बीच जुरेल को लखनऊ के क्षेत्ररक्षकों ने दो जीवनदान दिये जो उन्हे बहुत महंगे पड़े। इस बीच देखते ही देखते लखनऊ के हाथों से मैच निकलता गया जो अंतत: हार में तब्दील हो गया। हार के बावजूद लखनऊ की प्लेआफ की उम्मीदें अभी बरकरार है। उसे अगले दो मुकाबले अपने घरेलू मैदान पर खेलने हैं।
इससे पहले टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ की शुरुआत निराशाजनक हुयी जब उनके सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक (8) और मार्कस स्टॉयनिस (0) पहले दो ओवर के खेल में ही सस्ते में अपना विकेट गंवा बैठे। इस नाजुक मोड़ पर केएल राहुल को दीपक हुड्डा का साथ मिला और दोनो ने अगले दस ओवरों में 11 रन प्रति ओवर की रफ्तार से रन बटोर कर टीम को सम्मानजनक स्थिति में खड़ा कर लिया।
खतरनाक रुप अख्तियार कर रही इस साझीदारी को अनुभवी रविचंद्रन अश्विन ने तोड़ा जब उन्होने लांग आन पर खड़े पावल के हाथों हुड्डा की पारी का अंत कराया। एलएसजी के लिये अब तक संकटमोचन की भूमिका निभा रहे निकोलस पूरन (11) का बल्ला आज नहीं चला। वह संदीप शर्मा का दूसरा शिकार बने।
केएल राहुल की शानदार पारी का अंत आवेश खान ने किया जब आफ स्टंप से बाहर फेकी गयी उनकी शार्ट पिच गेंद को मारने के प्रयास में राहुल डीप बैकवर्ड प्वाइंट पर खड़े ट्रेंट बोल्ट को कैच थमा बैठे। आयुष बडोनी (18) और कृणाल पांड्या (15) रन बना कर नाबाद लौटे।

लखनऊ और राजस्थान के बीच खेले गये मैच का स्कोर बोर्ड….

लखनऊ सुपर जायंट्स बल्लेबाजी…
बल्लेबाज……………………………………………………….रन
क्विंटन डिकॉक बोल्ड बोल्ट………………………………..08
के एल राहुल कैच बोल्ट बोल्ड आवेश…………………..76
मार्कस स्टॉयनिस बोल्ड संदीप…………………………….00
दीपक हुड्डा कैच पॉवेल बोल्ड अश्विन…………………….50
निकोलस पूरन कैच बोल्ट बोल्ड संदीप………………….11
आयुष बदोनी नाबाद…………………………………………18
क्रुणाल पंड्या नाबाद ………………………………………..15
अतिरिक्त……………………………………………….18रन
कुल 20 ओवर में पांच विकेट पर 196
विकेट पतन: 1-8 , 2-11, 3-126, 4-150, 5-173
राजस्थान रॉयल्स गेंदबाजी…
गेंदबाज…………………….ओवर…मेडन…रन…विकेट
ट्रेंट बोल्ट……………………..4……….0……41……1
संदीप शर्मा…………………..4……….0……31……2
आवेश खान………………….4……….0……42……1
रवि अश्विन……………………4……….0……39……1
युजवेंद्र चहल………………..4……….0…….41…..0
……………………………………..
राजस्थान रॉयल्स बल्लेबाजी…
बल्लेबाज…………………………………………………………रन
यशस्वी जायसवाल कैच बिश्नोई बोल्ड स्टॉयनिस………..24
जॉस बटलर बोल्ड ठाकुर…………………………………….34
संजू सैमसन नाबाद……………………………………………71
रियान पराग कैच बढ़ोनी बोल्ड मिश्रा………………………14
ध्रुव जुरेल नाबाद………………………………………………..52
अतिरिक्त ………………………………………………4 रन
कुल 19 ओवर में तीन विकेट पर 199 रन
विकेट पतन: 1-60 , 2-60, 3-78
लखनऊ सुपर जायंट्स गेंदबाजी…
गेंदबाज…………………..ओवर…मेडन…रन…विकेट
मैट हेनरी……………………3………0……32…….0
मोहसिन खान……………..4………0…….52…….0
यश ठाकुर…………………4……….0…….50…….1
मार्कस स्टॉयनिस…………1……….0……..3……..1
क्रुणाल पंड्या……………..4……….0…….24…….0
अमित मिश्रा……………….2……….0…….20…….1
रवि बिश्नोई………………..1……….0…….16…….0

सियासी मियार की रीपोर्ट