कोटक महिंद्रा बैंक के गैर-कार्यकारी निदेशक के तौर पर चेंगलथ जयराम का कार्यकाल समाप्त..

नई दिल्ली, 01 मई। कोटक महिंद्रा बैंक के निदेशक मंडल में गैर-कार्यकारी निदेशक के तौर पर चेंगलथ जयराम का कार्यकाल 30 अप्रैल को समाप्त हो गया।
बैंक ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि बैंकिंग विनियमन अधिनियम 1949 के प्रावधानों के अनुरूप, जयराम का कार्यकाल बैंक के निदेशक मंडल में (गैर-कार्यकारी निदेशक के रूप में) लगातार आठ वर्ष पूरे होने पर 30 अप्रैल 2024 को समाप्त हो गया।
कोटक महिंद्रा बैंक ने मंगलवार को घोषणा की थी कि उसके संयुक्त प्रबंध निदेशक के. वी. एस. मणियन ने तत्काल प्रभाव से पद छोड़ दिया है। मणियन करीब लगभग तीन दशकों से बैंक से जुड़े थे। उनको जनवरी में प्रबंधन फेरबदल में पदोन्नत किया गया था।
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के सूचना प्रौद्योगिकी नियमों के निरंतर उल्लंघन पर कार्रवाई करते हुए कोटक बैंक को ऑनलाइन ग्राहक जोड़ने और क्रेडिट कार्ड जारी करने से रोकने के कदम के बीच मणियन ने इस्तीफे की घोषणा की है।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal