वॉन्ग के नेतृत्व में फलते-फूलते रहेंगे भारत-सिंगापुर संबंध : एसआईसीसीआई…

सिंगापुर, 05 मई । सिंगापुर इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (एसआईसीसीआई) ने कहा है कि जल्द पद संभालने वाले देश के नए प्रधानमंत्री लॉरेंस वॉन्ग के नेतृत्व में भारत के साथ सिंगापुर के संबंध फलते-फूलते रहेंगे। सिंगापुर के नए प्रधानमंत्री 15 मई को शपथ लेंगे।
एसआईसीसीआई के अध्यक्ष नील पारेख ने शनिवार को कहा, ‘‘जैसा कि प्रधानमंत्री ली सीन लूंग अपने उत्तराधिकारी, उपप्रधान मंत्री लॉरेंस वॉन्ग को नेतृत्व सौंपने की तैयारी कर रहे हैं, हमें विश्वास है कि सिंगापुर-भारत संबंध फलते-फूलते रहेंगे।’’
उन्होंने एसआईसीसीआई शताब्दी समारोह के मौके पर आयोजित रात्रिभोज में कहा, ‘‘यह और भी अच्छा है क्योंकि डीपीएम लॉरेंस वॉन्ग ने भारत-सिंगापुर मंत्रिस्तरीय गोलमेज सम्मेलन की सह-अध्यक्षता की है, जिसने हमारे दोनों देशों के बीच दीर्घकालिक संबंधों के लिए मंच तैयार किया है।’’ सिंगापुर के राष्ट्रपति थर्मन शनमुगरत्नम रात्रिभोज में सम्मानित अतिथि थे।
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal