गुजरात में लोकसभा चुनाव से पहले अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप बरामद.

भावनगर। गुजरात में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले भावनगर पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब की बोतल के साथ एक स्कॉर्पियो जब्त की है।
घोघा रोड स्थित चाइना सोसायटी क्षेत्र से एक काले रंग की स्कॉर्पियो से विदेशी शराब की 101 बोतलें बरामद की गई। इस दौरान किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। स्कॉर्पियो पर लाल रंग की एक पट्टी बनी हुई है, जिस पर प्रेसिडेंट ऑफ ह्यूमन राइट्स फाउंडेशन ऑफ इंडिया लिखा हुआ है।
पुलिस ने बताया कि छापेमारी से पहले ही आरोपी कमलेश बटिया फरार हो गया था। स्कॉर्पियो से बरामद शराब की कीमत 8,53,530 रुपये है।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal