श्रीलंका में 17 सितंबर से 16 अक्टूबर के बीच होंगे राष्ट्रपति चुनाव..

कोलंबो। श्रीलंका में राष्ट्रपति चुनाव आगामी 17 सितंबर से 16 अक्टूबर के बीच कराये जायेंगे। देश के चुनाव आयोग की ओर से गुरुवार को जारी विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गयी।
विज्ञप्ति में कहा गया है कि चुनाव आयोग की निहित शक्तियों के आधार पर राष्ट्रपति चुनाव कराया जायेगा।
आयोग ने कहा कि वह श्रीलंका के संविधान और राष्ट्रपति चुनाव अधिनियम के प्रावधानों के संदर्भ में निर्दिष्ट समय सीमा के भीतर राष्ट्रपति चुनाव कराने के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू करेगा।
इससे पहले श्रीलंकाई मीडिया एडा डेराना ने अपनी रिपोर्ट में आयोग 17 जुलाई के बाद राष्ट्रपति चुनाव में भाग लेने के लिये उम्मीदवारों से आवेदन स्वीकार करेगा।
श्रीलंका के संविधान के मुताबिक देश में राष्ट्रपति चुनाव इस साल नवंबर से पहले कराया जाना अपरिहार्य है। राष्ट्रपति को पाँच वर्ष और अधिकतम दो कार्यकाल के लिए चुना जाता है।
राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे ने 2019 में पिछला चुनाव जीता था, लेकिन विरोध के बीच जुलाई 2022 में उन्होंने इस्तीफा दे दिया और रानिल विक्रमसिंघे ने उनकी जगह ली थी।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal