धीमी ओवरगति के लिये गुजरात टाइटंस के कप्तान गिल पर 24 लाख रूपये जुर्माना..

अहमदाबाद, 11 मई । गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल पर चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आईपीएल मैच के दौरान धीमी ओवरगति के लिये 24 लाख रूपये जुर्माना लगाया गया है।
यह टीम का इस सत्र में धीमी ओवरगति का दूसरा अपराध था। इसके लिये हर खिलाड़ी पर छह लाख रूपये या मैच फीस के 25 प्रतिशत में से जो कम हो, जुर्माना लगाया गया है। गुजरात ने शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स को 35 रन से हराकर प्लेआफ की उम्मीदें कायम रखी है।गुजरात इस समय 12 मैचों में 10 अंक लेकर आठवें स्थान पर है जबकि चेन्नई 12 अंक के साथ चौथे स्थान पर है।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal