मां के साथ अपने रिश्ते पर बोलीं एक्ट्रेस नकियाह हाजी, वह मेरी ताकत है…

मुंबई, 12 मई। अपनी मां के साथ स्पेशल बॉन्ड पर बात करते हुए एक्ट्रेस नकियाह हाजी ने कहा कि वह अपनी जिंदगी में सबसे ज्यादा भरोसा उन पर करती हैं और उनके लिए वह एक चट्टान की तरह हैं।शो शैतानी रस्में में निक्की की भूमिका निभाने वाली एक्ट्रेस ने कहा, मां का जिक्र ही मुझे खुशी से भर देता है। मेरी मां के साथ मेरा रिश्ता अटूट है। अपनी जिंदगी में मैं हर चीज के बारे में उन पर भरोसा करती हूं। वह सिर्फ मेरी मां नहीं है, वह मेरी ताकत।नकियाह हाजी ने कहा, मेरे लिए वह किसी सुपरहीरो से कम नहीं है। मैं सचमुच मानती हूं कि सभी माओं में यह असाधारण शक्ति होती है, वह हमारे बताने से पहले ही जान जाती है। वे हमें बहुमूल्य सीख देती हैं। हमें आदर्श इंसान बनाती हैं।मदर्स डे से पहले शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने कहा, हम अविश्वसनीय रूप से भाग्यशाली हैं कि हमारी जिंदगी में ऐसी अविश्वसनीय महिलाएं हैं, जो हर कदम पर हमारा मार्गदर्शन और समर्थन करती हैं। यहां मौजूद सभी माओं के लिए, आप सभी अपने आप में सुपरहीरो हैं, और मैं आप में से प्रत्येक को मदर्स डे की बहुत-बहुत शुभकामनाएं देती हूं।यह शो स्टार भारत पर प्रसारित होता है।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal