Sunday , November 23 2025

अजय देवगन की फिल्म औरों में कहाँ दम था को मिली नई रिलीज डेट.

अजय देवगन की फिल्म औरों में कहाँ दम था को मिली नई रिलीज डेट.

मुंबई, 12 मई हाल ही में बोनी कपूर की फिल्म मैदान में नजर आए अजय देवगन की इस वर्ष की 3री प्रदर्शित होने वाली फिल्म औरों में कहाँ दम था एक बार फिर से चर्चाओं में आ गई है। इस फिल्म के जरिये निर्देशक नीरज पांडे लम्बे समय बाद बतौर निर्देशक वापसी करने जा रहे हैं। दर्शकों को ए वडनेसडे, बेबी, नाम शबाना, अय्यारी सरीखी फिल्में देने वाले नीरज पांडे ने अपनी इस फिल्म में अजय देवगन के साथ तब्बू को मुख्य भूमिका में लिया है।अजय देवगन तीन दशक से भी ज्यादा समय से फिल्म इंडस्ट्री में छाए हुए हैं। आज भी प्रशंसकों में अजय के लिए गजब का क्रेज है। निर्माता निर्देशकों के बीच उनकी जबरदस्त माँग बनी हुई है। इस साल अजय की दो फिल्में—शैतान और मैदान रिलीज हो चुकी हैं। आर माधवन के साथ आई फिल्म शैतानÓ ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता हासिल की। हालांकि ईद (11 अप्रैल) पर रिलीज हुई फिल्म मैदानÓ धूल चाट गई।अब अजय की एक और फिल्म औरों में कहां दम थाÓ को लेकर समाचार आ रहे हैं। प्राप्त समाचारों के अनुसार फिल्म को नई रिलीज डेट मिली है। पहले यह फिल्म 26 अप्रैल को ही प्रदर्शित होने वाली थी, लेकिन लगातार दो महीने में तीन फिल्मों का एक साथ प्रदर्शित होना निर्माताओं को सही नहीं लग रहा था। अजय की इससे पहले शैतान 8 मार्च और मैदान 11 अप्रैल को प्रदर्शित हुई थी। अब औरों में कहाँ दम था को 5 जुलाई को सिनेमाघरों में उतारा जाएगा। निर्देशक नीरज पांडे की इस फिल्म में अजय के साथ तब्बू लीड रोल में है। दोनों इससे विजयपथÓ, हकीकतÓ, तक्षकÓ, फितूरÓ, दृश्यमÓ, गोलमाल अगेनÓ, दे दे प्यार देÓ, दृश्यम 2Ó और भोलाÓ सहित कई फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं।यह एक एपिक म्यूजिकल रोमांटिक ड्रामा फिल्म है, जो 2000 और 2023 के बीच सेट है। फिल्म में जिमी शेरगिल, सई मांजरेकर और शांतनु माहेश्वरी भी हैं। फिल्म एक एपिक के साथ अनूठी म्यूजिकल लव स्टोरी है। इसे कई भाषाओं में रिलीज किया जाएगा। फिल्म का ओरिजनल साउंडट्रैक म्यूजिक डायरेक्टर एमएम क्रीम ने तैयार किया है। फिल्म शीतल भाटिया, नरेंद्र हीरावत और कुमार मंगत पाठक (पैनोरमा स्टूडियोज) द्वारा निर्मित है।

सियासी मियार की रीपोर्ट