कुपवाड़ा में घुसपैठ की कोशिश की नाकाम..

श्रीनगर, सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में आतंकवादियों की घुसपैठ की कोशिश को नाकाम किया है।
आधिकारिक सूत्रों ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि कुपवाड़ा जिले के तंगधार सेक्टर में बुधवार रात नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर तैनात सेना ने घुसपैठियों की संदिग्ध गतिविधि देखी। सुरक्षा बलों के ललकारे जाने के बाद घुसपैठियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षा बलों ने भी गोलियां चलायी। इसके बाद दोनों पक्षों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई।
पुलिस ने बताया कि गोलीबारी बंद हो गयी है और इलाके में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
कुपवाड़ा में यह ताजा घटना ऐसे समय सामने आयी है जब बारामूला लोकसभा सीट के लिए चुनाव प्रचार जोरों पर है।
कुपवाड़ा जिला बारामूला लोकसभा सीट का हिस्सा है, जहां 20 मई को मतदान होगा।
इस बीच तंगधार के अमरोही में सेना और पुलिस ने संयुक्त तलाशी अभियान में दो पिस्तौल और गोला-बारूद बरामद किया।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal