मुंबई के फ्लैट में बुजुर्ग फंदे से लटका मिला, पत्नी भी मृत पायी गयी..

मुंबई,। मुंबई के एक फ्लैट में 61 वर्षीय पुरुष का शव फंदे से लटका मिला और उसकी 57 वर्षीय पत्नी भी मृत पायी गयी। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
रविवार को कांदिवली के आर्य चाणक्यनगर में अनुभूति सोसायटी में दंपति के फ्लैट से दुर्गंध आने के बाद पड़ोसियों ने पुलिस को सूचित किया।
सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और फ्लैट का दरवाजा तोड़कर अंदर घुसी।
समता नगर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि उन्होंने प्रमोद वासुदेव चोंकर को एक रस्सी से छत के पंखे से लटका हुआ पाया और उनकी पत्नी अर्पिता प्रमोद चोंकर उनके बगल में मृत पड़ी थीं।
उन्होंने बताया कि शव सड़ चुके थे। दंपति का कोई बच्चा नहीं है।
अधिकारी ने कहा कि घटनास्थल पर सुसाइड नोट मिला है जिसमें व्यक्ति ने लिखा है कि वे दोनों मानसिक तनाव में थे और अपनी इच्छा से यह कदम उठा रहे हैं। उन्होंने किसी को भी इसके लिए जिम्मेदार नहीं ठहराया है।
उन्होंने कहा कि प्रारंभिक सूचना के आधार पर पुलिस ने दुर्घटनावश मौत की रिपोर्ट दर्ज की है और मामले की जांच जारी है।
सियासी मियार की रपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal