मंगलुरु पुलिस ने केरल के दो अपराधियों को पकड़ा, हथियार बरामद किए..

मंगलुरु (कर्नाटक), 21 मई । मंगलुरु पुलिस ने उल्लाल के तलपडी गांव से केरल के दो अपराधियों को पकड़ा और उनके पास से एक पिस्तौल, कारतूस व कार बरामद की।
मंगलुरु के पुलिस उपायुक्त (कानून एवं व्यवस्था) सिद्धार्थ गोयल ने इस घटना की जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने खुफिया सूचना के आधार पर अभियान चलाकर जिन दो अपराधियों को सोमवार को गिरफ्तार किया है उनकी पहचान केरल के कासरगोड़ जिले के मंजेश्वर में मुर्टाना कदंबर के मोर्टाना हाउस के रहने वाले मोहम्मद असकर (26) एवं मंजेश्वर के मूडमबेल के बेजा हाउस के रहने वाले अब्दुल निसार (29) के रूप में की गयी है।
पुलिस ने उनके पास से एक पिस्तौल, दो कारतूस, दो मोबाइल फोन और एक कार जब्त की है। जब्त संपत्ति की कुल कीमत लगभग सात लाख रुपये आंकी गयी है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में उल्लाल पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है।
गोयल ने बताया कि एक आरोपी मोहम्मद असगर के खिलाफ केरल के विभिन्न थानों में कुल आठ मामले दर्ज हैं। बेंगलुरु शहर के बैयप्पनहल्ली पुलिस थाने में भी उसके खिलाफ गांजा तस्करी का मामला दर्ज है।
सियासी मियार की रीपोट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal