गौ तस्करों की देहरादून पुलिस से मुठभेड़, दो तस्कर घायल..

देहरादून, 24 मई। उत्तराखंड के देहरादून में शुक्रवार तड़के गौ तस्करों से पुलिस की मुठभेड़ हुई, जिसमें पुलिस की गोली से दो तस्कर घायल हो गए। जबकि तीसरे को एक वाहन सहित गिरफ्तार किया गया है। तोनों उत्तर प्रदेश के बिजनौर जनपद के रहने वाले हैं।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर मीठी बेरी टी स्टेट, थाना प्रेम नगर क्षेत्र अंतर्गत, एक विक्रम टें
पो में सवार तीन बदमाशों को चेकिंग के दौरान रोकने पर टेंपो से उतरकर, दो बदमाशों द्वारा पुलिस पार्टी पर गोली चला दी। जवाबी कार्रवाई में दो बदमाश सुल्तान पुत्र मोहम्मद अनीस, निवासी मोहल्ला पठानपूरा, बिजनौर और मोहम्मद फैसल पुत्र मोहम्मद असलम, निवासी नजीबाबाद, जिला बिजनौर को पैर में गोली लगी। पुलिस ने दोनों बदमाशों तथा टेंपो चालक अभियुक्त असलम पुत्र ज़हीर, निवासी कस्बा व थाना नहटोर, जिला बिजनौर (उत्तर प्रदेश ) को गिरफ्तार कर लिया गया है। घायल बदमाशों को उपचार हेतु चिकित्सालय ले जाया गया है।
सियासी मियार की रेपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal