सुरक्षा परिषद ने संयुक्त राष्ट्र संघ और सहायता कर्मियों पर हमलों के निंदा प्रस्ताव को दी मंजूरी..

संयुक्त राष्ट्र, 25 मई । संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने शुक्रवार को उस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी जिसमें मानवीय कार्यों में लगे संयुक्त राष्ट्र के सहायता कार्यकर्ताओं और संयुक्त राष्ट्र कर्मियों पर हमलों की कड़ी निंदा की गई है। प्रस्ताव में मांग की गई है कि सभी लड़ाके अंतरराष्ट्रीय कानून के अनुसार उनकी रक्षा करें। प्रस्ताव के पक्ष में 14 मत पड़े जबकि इसके खिलाफ किसी ने भी वोट नहीं किया। रूस मतदान से अनुपस्थित रहा। स्विटजरलैंड-प्रायोजित इस प्रस्ताव में संयुक्त राष्ट्र और मानवीय कर्मियों के खिलाफ बढ़ते हमलों और खतरों के साथ-साथ लड़ाकों द्वारा अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानून की निरंतर उपेक्षा और उल्लंघन किये जाने को लेकर गंभीर चिंता व्यक्त की गई है।
सियासी मियार की रेपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal