नेपाल सेना की टीमों ने पहाड़ों पर 2 और शव बरामद किए…
काठमांडू, 30 मई। पहाड़ों पर कचरा इकट्ठा करने के लिए भेजी गई नेपाल सेना की टीमों ने दो और शव बरामद किए हैं, जिनमें से एक शव दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट क्यूमोलांगमा पर मिला है। राष्ट्रीय बल ने बुधवार को यह जानकारी दी।
सेना के एक बयान के अनुसार एक शव माउंट क्यूमोलांगमा पर 8,420 मीटर की ऊंचाई पर बरामद किया गया जबकि दूसरा शव दुनिया की चौथी सबसे ऊंची चोटी माउंट ल्होत्से पर 7,900 मीटर पर पाया गया। शवों को काठमांडू के त्रिभुवन यूनिवर्सिटी टीचिंग हॉस्पिटल की फोरेंसिक लैब को सौंप दिया गया है।
गत 16 मई को सेना की टीमों ने दो चोटियों पर दो अन्य शव और कंकाल के अवशेष बरामद किए।
टीमों ने बुधवार तक शवों के अलावा 11 हजार किलोग्राम कूड़ा एकत्र किया है।
नेपाल सेना ने नेपाली शेरपा पर्वतारोहियों के सहयोग से माउंट क्यूमोलंगमा (8,848 मीटर), माउंट ल्होत्से (8,516 मीटर) और माउंट नुप्त्से (7,861 मीटर) पर 11 अप्रैल से कचरा उठाने के लिए तीन टीमें तैनात कीं थी।
नेपाल सेना ने 10 टन कचरा इकट्ठा करने और चोटियों से पांच शव निकालने की योजना बनाई है। इस वर्ष का सफाई अभियान 5 जून को समाप्त होने वाला है।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal