शेख मिशाल ने नये क्राउन प्रिंस की नियुक्ति की..

कुवैत सिटी, 02 जून । कुवैत के अमीर शेख मिशाल अल-अहमद अल-जबर अल-सबा ने शेख सबा अल-खालिद अल-सबा को नया क्राउन प्रिंस नियुक्त करने का फरमान जारी किया है।
कुवैत के सरकारी टेलीविजन ने शनिवार को यह जानकारी दी।
1953 में कुवैत में जन्मे शेख सबा ने पहले 2019 से 2022 तक देश में प्रधानमंत्री के रूप में कार्य किया।
कुवैत विश्वविद्यालय से राजनीति विज्ञान में डिग्री के साथ स्नातक होने के बाद, नए राजकुमार ने एक बार संयुक्त राष्ट्र में कुवैत के स्थायी प्रतिनिधि, सऊदी अरब में राजदूत और विदेश मंत्री के रूप में भी कार्य किया।
शेख मिशाल 16 दिसंबर, 2023 को कुवैत के 17वें शासक बने। वह अपने सौतेले भाई शेख नवाफ अल-अहमद अल-जबर अल-सबा के उत्तराधिकारी बने। उनका 86 वर्ष की आयु में निधन हो गया।
कुवैत के संविधान के अनुसार श्री मिशाल को एक साल के भीतर एक नए क्राउन प्रिंस का नाम बताना होगा।
सियासी मीयार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal