Sunday , September 22 2024

स्टॉयनिस का हरफनमौला प्रदर्शन,ऑस्ट्रेलिया ने ओमान को 39 रनों से हराया

स्टॉयनिस का हरफनमौला प्रदर्शन,ऑस्ट्रेलिया ने ओमान को 39 रनों से हराया

ब्रिजटाउन, 06 जून । डेविड वॉर्नर (56), मार्कस स्टॉयनिस नाबाद (67) और उसके बाद 19 रन पर तीन विकेट के हरफनमौला प्रदर्शन की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने टी-20 विश्वकप के दसवें मुकाबले में ओमान को 39 रनों से हरा दिया है।
165 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ओमान की शुरुआत बेहद खराब रही। एक समय उसने 57 के स्कोर तक अपने छह विकेट गवां दिये थे और ऐसा लग रहा था कि ओमान की टीम जल्द ही सिमट जायेगी। ऐसे समय में अयान खान और मेहरान ओमान ने पारी को संभालने का प्रयास किया। अयान खान ने सर्वाधिक 36 रन बनाए। इसके बाद मेहरान खान ने 27 रनों की संघर्षपूर्ण पारी खोली। कप्तान आकिब इल्यास (18) और शकील अहमद (11) रन बनाकर आउट हुये। टीम के सात बल्लेबाज दहाई आंकड़े तक भी नहीं पहुंच सके। ओमान की टीम 20 ओवर में 9 विकेट 125 रन बना सकी और 39 रनों से मुकाबला हार गई। ऑस्ट्रेलिया की ओर से मार्कस स्टोइनिस ने तीन ओवर में 19 रन देकर तीन विकेट लिए। मिचेल स्टार्क, नेथन एलिस और ऐडम जम्पा ने दो-दो बल्लेबाजों को आउट किया।
इससे पहले बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में ओमान ने बुधवार को टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने तीसरे ही ओवर में ट्रैविस हेड (12) का विकेट गवां दिया। ट्रेविस को बिलाल खान ने खालिद केल के हाथों कैच आउट कराया। इसके बाद नौवें ओवर में कप्तान मिचेल मार्श (14) भी आउट होकर पवेलियन लौट गये। अगली ही गेंद पर मेहराब खान ने अपना दूसरा विकेट झटकते हुए ग्लेन मैक्सवेल (शून्य) को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। ऐसे संकट के समय में मार्कस स्टॉयनिस ने वॉर्नर के साथ पारी को संभाला। दोनों बल्लेबाजों के बीच चौथे विकेट के लिये 102 रनों की साझेदारी हुई। डेविड वॉर्नर 56 रन बनाकर आउट हुये। आज की पारी के साथ ही डेविड वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया के लिए टी-20 में 3155 रन के साथ सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने ऐरन फिच के 3120 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ा। वहीं मार्कस स्टॉयनिस ने 36 गेंदों में दो चौके और छह छक्के लगाते हुए नाबाद 67 रनों की पारी खेली। 20वें ओवर की आखिरी गेंद पर टिम डेविड (9) रनआउट हुये। ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट पर 164 रनों का स्कोर खड़ा किया। ओमान की ओर से मेहरान खान ने दो विकेट लिये। बिलाल खान और कलीमउल्लाह ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

ऑस्ट्रेलिया और ओमान के बीच खेले गये मैच का स्कोर बोर्ड….

(ग्रुप बी) ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाजी..
बल्लेबाज…………………………………………………………..रन
डेविड वॉर्नर कैच शोएब खान बोल्ड कलीमउल्लाह……………56
ट्रैविस हेड कैच खालिद केल बोल्ड बिलाल…………………….12
मिचेल मार्श कैच शोएब खान बोल्ड मेहरान…………………….14
ग्लेन मैक्सवेल कैच आकिब इल्यास बोल्ड मेहरान……………..00
मार्कस स्टॉयनिस नाबाद…………………………………………..67
टिम डेविड रन आउट (अयान/प्रतीक)…………………………09
अतिरिक्त………………………………………6 रन
कुल 20 ओवर में पांच विकेट पर 164 रन
विकेट पतन: 1-19, 2-50, 3-50, 4-152, 5-164
ओमान गेंदबाजी…
गेंदबाज…………………ओवर…मेडन…रन…विकेट
बिलाल खान……………..4…….0……36……1
कलीमउल्लाह……………3…….0……30……1
शकील अहमद…………..4…….0……28……0
मेहरान खान……………..4…….0……38……2
आकिब इल्यास…………..4…….0…..18……0
जीशान मकसूद…………..1…….0…..12……0
……………………………..
ओमान बल्लेबाजी…
बल्लेबाज………………………………………………………….रन
कश्यप प्रजापति पगबाधा एलिस…………………………………07
प्रतीक अठावले पगबाधा स्टार्क………………………………….00
आकिब इल्यास कैच वेड बोल्ड स्टॉयनिस……………………..18
जीशान मकसूद कैच वेड बोल्ड स्टॉयनिस……………………..01
खालिद केल कैच मैक्सवेल बोल्ड स्टार्क……………………….08
अयान खान कैच हेजलवुड बोल्ड जम्पा………………………..36
शोएब खान बोल्ड जम्पा………………………………………….00
मेहरान खान कैच डेविड बोल्ड स्टॉयनिस………………………27
शकील अहमद कैच वॉर्नर बोल्ड एलिस………………………..11
कलीमउल्लाह नाबाद…………………………………………….06
बिलाल खान नाबाद………………………………………………01
अतिरिक्त………………………………………..10रन
कुल 20 ओवर में नौ विकेट पर 125 रन
विकेट पतन: 1-6, 2-23, 3-29, 4-34, 5-56, 6-57, 7-89, 8-117, 9-123
ऑस्ट्रेलिया गेंदबाजी…
गेंदबाज…………………..ओवर…मेडन…रन…विकेट
मिचेल स्टार्क………………3……..0……20…..2
जॉश हेजलवुड…………….4……..0……21…..0
नेथन एलिस……………….4……..0……28…..2
मार्कस स्टॉयनिस………….3……..0……19…..3
ग्लेन मैक्सवेल…………….2……..0……11…..0
ऐडम जम्पा………………..4……..0……24…..2

सियासी मियार की रीपोर्ट