सोमाली सेना ने अल-शबाब के 47 आतंकवादियों को मार गिराया..

मोगादिशु 09 जून सोमालिया में सशस्त्र बलों ने देश के मध्य भाग में गलगुडुड प्रांत में कट्टरपंथी आतंकवादी संगठन अल-शबाब के 47 आतंकवादियों को मार गिराया है।
सोमाली समाचार पोर्टल मोगादिशु24 ने सूचना मंत्रालय के हवाले से यह जानकारी दी।
रिपोर्ट में शनिवार को कहा गया कि मंत्रालय ने कहा कि ऑपरेशन के दौरान पांच सोमाली सैनिक मारे गए।
उल्लेखनीय है कि अल-शबाब एक सोमालिया स्थित जिहादी आतंकवादी समूह है जो अल-कायदा आतंकवादी समूह से जुड़ा हुआ है। यह समूह सोमाली सरकार के खिलाफ सशस्त्र प्रतिरोध छेड़ता है और देश में संयुक्त राष्ट्र के मानवीय मिशनों में बाधा डालता है।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal