Sunday , November 23 2025

अदन की खाड़ी में मालवाहक जहाज पर मिसाइल से हमला, कोई हताहत नहीं..

अदन की खाड़ी में मालवाहक जहाज पर मिसाइल से हमला, कोई हताहत नहीं..

दुबई, नौ जून (एपी) अदन की खाड़ी में एंटीगुआ और बारबुडा के झंडे वाले एक मालवाहक पोत पर संदिग्ध रूप से यमन के हूती विद्रोहियों ने रविवार को हमला किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

निजी सुरक्षा कंपनी ‘एम्ब्रे’ ने बताया कि मिसाइल जहाज के आगे के हिस्से पर गिरी जिससे उसमें आग लग गई लेकिन जहाज पर सवार लोगों ने आग पर काबू पा लिया।

‘एम्ब्रे’ के अनुसार, जहाज पर एक और मिसाइल दागी गई लेकिन यह जहाज पर नहीं गिरी। इसके बाद आस-पास छोटी नौकाओं पर सवार लोगों ने पोत पर गोलीबारी की। उसने बताया कि हमले में कोई हताहत नहीं हुआ है।

ब्रिटेन की सेना के ‘यूनाइटेड किंगडम समुद्री व्यापार परिचालन केंद्र’ ने भी शनिवार देर रात अदन के समीप उसी क्षेत्र में हमले की सूचना दी लेकिन उसने इसके बारे में विस्तार से कोई जानकारी नहीं दी।

हूती विद्रोहियों ने लगभग एक दशक पहले यमन की राजधानी पर कब्जा कर लिया था और इसके बाद से ही वह सऊदी नेतृत्व वाले गठबंधन से लड़ रहा है।

सियासी मियार की रीपोर्ट