Sunday , November 23 2025

ओमेगा सेकी ने ईवी डीलरशिप परिचालन को बढ़ाने के लिए ऑर्बिट्सिस के साथ की साझेदारी.

ओमेगा सेकी ने ईवी डीलरशिप परिचालन को बढ़ाने के लिए ऑर्बिट्सिस के साथ की साझेदारी.

मुंबई, 13 जून। इलेक्ट्रिक वाहन विनिर्माता ओमेगा सेकी मोबिलिटी (ओएसएम) ने अपने दैनिक ईवी डीलरशिप परिचालन की दक्षता बढ़ाने के लिए प्रबंधन कंपनी ऑर्बिटसिस टेक्नोलॉजीज के साथ साझेदारी की है।

ओएसएम की ओर से जारी बयान के अनुसार, साझेदारी के तहत ऑर्बिट्स टेक्नोलॉजीज अपने पूरी तरह से एकीकृत क्लाउड-आधारित डीलर प्रबंधन प्रणाली (डीएमएस) के साथ सभी इलेक्ट्रिक यात्री तथा वाणिज्यिक वाहन श्रेणियों में ओमेगा सेकी मोबिलिटी के बिक्री से पूर्व व उसके बाद के ‘टचपॉइंट्स’ का समर्थन करेगी।

ओमेगा सेकी मोबिलिटी के संस्थापक एवं चेयरमैन उदय नारंग ने कहा, ‘‘देशभर में 200 से अधिक ओएसएम डीलरशिप हैं और हम बड़े पैमाने पर खुदरा क्षेत्र में अपनी उपस्थिति दर्ज कराना चाहते हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमारा मानना है कि इन सभी जिलों तक पहुंचने का एकमात्र तरीका उच्च गुणवत्ता वाली प्रौद्योगिकी-उन्मुख डीलर प्रबंधन प्रणाली है, जो अधिक से अधिक ग्राहकों तक पहुंचने के लिए हमारी क्षमताओं और सेवाओं बढ़ाएगी।’’

सियासी मियार की रीपोर्ट