प्रेम विवाह को लेकर विवाद : रिश्तेदारों ने पिता पुत्र की जान ली..

जयपुर, 13 जून। राजस्थान के अलवर जिले के अलवर सदर थाना क्षेत्र में प्रेम विवाह को लेकर हुए विवाद में एक व्यक्ति और उसके बेटे की उनके रिश्तेदारों ने कथित तौर पर हत्या कर दी।
अलवर पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि मुख्य आरोपी दयाल सिंह ने बुधवार रात करीब एक बजे सूरज (50) और उसके बेटे रॉबिन (27) पर उनके घर के बाहर डंडे से हमला किया। सिर में चोट लगने के कारण दोनों की मौत हो गई।
थानाधिकारी मोहन लाल ने बताया कि पीड़ित और आरोपी पड़ोसी व रिश्तेदार हैं। वे पंजाब के रहने वाले हैं। कुछ समय पहले रोबिन पंजाब से एक महिला के साथ प्रेम विवाह करके आया था जिसके कारण दोनों परिवारों में विवाद हो गया था।
उन्होंने बताया कि बीती रात महिला के रिश्तेदार दयाल सिंह ने पिता-पुत्र पर हमला कर दिया।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal